बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में चक्रवाती बादलों की स्थिति बदल गई है. बादल दक्षिण की ओर चले गए हैं. इससे अब उत्‍तर भारत (North India) में बारिश के आसार कम हैं. हालांकि गुरुवार सुबह से धूप-छांव का क्रम जारी है. अभी एक दो दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तापमान में गिरावट

बुधवार को लखनऊ (Lucknow) का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा. गुरुवार को कानपुर (Kanpur) का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, आगरा (Agra) का 20 डिग्री, मेरठ (Meerut) का 19 डिग्री, फैजाबाद का 19 डिग्री और बरेली का 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

दिल्ली-NCR में हालात और खराब

दिल्ली-एनसीआर में एयर पॉल्‍यूशन और साइक्लोन (चक्रवाती तूफान) कयार के कारण दो दिन तक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान हालांकि दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान में गिरावट व बारिश की संभावना नहीं है. 

दक्षिणी भारत में भारी बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, चक्रवाती तूफान कयार के कारण दक्षिणी भारत में भारी बारिश की उम्मीद है. बादल धीरे-धीरे छंटेंगे. बादल छाए रहने और ग्रीन हाउस प्रभाव के कारण न्यूनतम तापमान में कोई गिरावट की उम्मीद नहीं की जा सकती.