दिल्‍ली-NCR समेत समूचे उत्‍तर भारत में मौसम अच्‍छा बना हुआ है. पहाड़ों समेत मौदानी इलाकों में दिन में धूप खिल रही है. साथ रात और सुबह के समय ठंड हो रही है. लेकिन मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार से फिर मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की है. IMD का कहना है कि मध्‍य भारत के कुछ राज्‍यों में तेज बारिश होने की संभावना है. आगामी 2 से 3 दिनों तक तेज बारिश हो सकती है. उत्तर भारत से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) आगे निकल गया है. पहाड़ों पर बारिश थमेगी. ठंडी हवाएं फिर से मैदानी भागों में तेज हो जाएंगी, जिससे दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के शहरों में गिरेगा पारा और सर्दी की होगी वापसी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 फरवरी को उत्‍तर पूर्व और मध्‍य भारत के राज्‍यों में भारी बारिश सहित आंधी, ओलावृष्टि हो सकती है. इस बेमौसम बारिश से इन राज्‍यों के कई शहर प्रभावित हो सकते हैं. कुछ शहरों में बारिश तो होगी लेकिन हल्‍की रहेगी. इसके अलावा ओड़िशा और झारखंड में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है. बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी छिटपुट बारिश होगी.

Skymet वेदर के विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम के नए सिस्टमों का प्रभाव 24 घंटों तक कायम रहेगा. इसके परिणामस्‍वरूप मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ के कई जगहों पर अच्छी बारिश बारिश हो सकती है. इन राज्‍यों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओले भी गिरने की संभावना है. राजस्थान, पश्चिम उत्तरप्रदेश, गुजरात और उत्तर कोंकण और गोवा के साथ-साथ उत्तर मध्य महाराष्ट्र में भी ठंडी हवाएं चल सकती हैं, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है.

पंजाब, हरियाणा, दिल्‍ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की कमी आएगी. अभी सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली. पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, ओडिशा और दक्षिणी झारखंड में बारिश का क्रम जारी रहने की संभावना है.

24 घंटों के दौरान ओडिशा में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल के एक-दो स्थानों पर छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है.

गुरूवार को देश के मैदानी भागों में सबसे ठंडा स्थान रहा पंजाब का अमृतसर, जहां न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले कुछ दिनों से पंजाब में कोई भी मौसम गतिविधियां नहीं देखी गई हैं और मौसम शुष्क बना हुआ है. लेकिन पिछले दो दिनों के दौरान, न्यूनतम तापमानों में गिरावट के कारण, कुछ स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनी हुई है.

वैष्णो देवी सहित उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है. हालांकि कमजोर पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले दिनों भी रुक-रुक कर हल्की बर्फबारी हो रही थी.