Vijay Mallya latest update: वित्तीय हेर-फेर के मामलों में भारत में वांछित भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) ने प्रत्यर्पण से बचने के लिये आखिरी पैंतरा चल दिया है. माल्या के वकील ने शुक्रवार को ब्रिटेन की एक अदालत में सुनवाई के दौरान इसके संकेत दिये. पीटीआई की खबर के मुताबिक, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि माल्या ने ब्रिटेन के गृह मंत्रालय (UK Home Ministry) के पास शरण मांगने के लिए अप्लाई किया है. भारत सरकार (Government of Idnia) के प्रत्यर्पण अनुरोध के खिलाफ माल्या (65) की याचिका को ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल खारिज कर दिया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गृह मंत्री को एप्लीकेशन देने का एक रास्ता बाकी (One way left to give application to Home Minister)

विजय माल्या तब तक ब्रिटेन में रह सकता है, जब तक कि ब्रिटेन की गृहमंत्री प्रीति पटेल उसे भारत भेजे जाने और भारत में धोखाधड़ी तथा मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों की सुनवाई का सामना करने के दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं कर दें. माल्या के वकील फिलिप मार्शल ने दिवालाशोधन और कंपनी न्यायालय के उप न्यायाधीश नाइजल बार्नेट के द्वारा शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हो रही सुनवाई में अलग से पूछे जाने पर कहा कि प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को बरकरार रखा गया है, लेकिन वह (माल्या) अब भी यहां है, क्योंकि आप जानते हैं कि उसके पास गृहमंत्री के समक्ष एप्लीकेशन देने का एक रास्ता बचा हुआ है.

(रॉयटर्स)

माल्या ने शरण मांगने के लिए एप्लीकेशन दिया (Mallya gave application to seek asylum)

खबर के मुताबिक, ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने अभी तक सिर्फ इस बात की पुष्टि की है कि प्रत्यर्पण के अनुरोध से पहले एक गोपनीय न्यायिक प्रक्रिया चल रही है. इससे इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि माल्या ने शरण मांगने के लिए एप्लीकेशन दिया है. हालांकि इस बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि शरण मांगने के एप्लीकेशन पर फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि उसने (माल्या ने) यह एप्लीकेशन कब किया. 

अगर उसने प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद यह एप्लीकेशन दिया होगा, तब इस पर उसे राहत मिलने की गुंजाइश नाममात्र की है. ब्रिटेन के हाई कोर्ट में माल्या के द्वारा पैसे की निकासी की इजाजत मांगने की याचिका पर सुनवाई हो रही थी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.