UP handicraft product on Flipkart: हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट को बड़ा प्लेटफॉर्म देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है. योगी सरकार ने राज्‍य के हस्तशिल्प उत्पादों (Handicraft Products) को राष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) के साथ समझौता (MoU) किया है. फ्लिपकार्ट पर 40 करोड़ ग्राहक मौजूद हैं. ऐसे में राज्‍य सरकार का मकसद फ्लिपकार्ट के जरिये प्रदेश के हस्तशिल्प उत्पादों को नई ऊंचाई देना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने प्रदेश के हस्तशिल्प उत्पादों को बड़ा बाजार उपलब्ध कराने के लिए 7 अगस्त को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के साथ एमओयू पर दस्‍तखत किये हैं.

बिना कमीशन साइट पर बेच सकेंगे सामान

प्रवक्‍ता ने बताया कि Flipkart पर हस्‍तशिल्‍प और हथकरघा (handloom) उत्पादों के साथ देश के दिव्यांगजनों द्वारा बनाये गये उत्पाद भी शामिल होंगे. सरकार की पहल पर फ्लिपकार्ट शिल्पकारों को इसके लिए प्रशिक्षण भी दे रही है. इसके साथ ही फ्लिपकार्ट अगले छह माह तक इन शिल्पियों से उत्पादों की बिक्री पर कोई कमीशन नहीं लेगी.

बुनकरों को लोन पर मिलेगी सब्सिडी

सरकार हस्तशिल्पियों और बुनकरों को सुविधाएं देने और उनको कर्ज दिलाने के साथ उत्पादों को देश के बाजारों तक पहुंचा रही है. राज्‍य सरकार बुनकरों को कर्ज पर सब्सिडी देने के लिए शिविर भी लगा रही है. सरकार लोन पर नियमानुसार 20% तक और ब्याज पर 7% तक की सब्सिडी उपलब्ध करा रही है. सरकार की इस पहल से बुनकर साहूकारों के चंगुल से मुक्त हो गए हैं.