UP Govt Budget 2024, Ayodhya Tourism: यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेश किया.  वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के बजट का आकार बढ़ाकर 7,36,437 करोड़ रुपये कर दिया गया है. बजट में राम की नगरी अयोध्या के लिए योगी सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है. इसके अलावा प्रयागराज, काशी, मथुरा सहित प्रदेश क धार्मिक स्थलों के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए पांच हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. 

UP Govt Budget 2024, Ayodhya Tourism: महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट के लिए 150 करोड़ रुपए का प्रावधान, 100 करोड़ रुपए से संवरेगी अयोध्या नगरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी सरकार ने अपने बजट में अयोध्या में स्थित महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 150 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. साथ ही अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान के लिये बजट में 10 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. शहर के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. आपको बता दें कि फिलहाल अयोध्या में करीब 12 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स पर काम जारी है.  

UP Govt Budget 2024, Ayodhya Tourism: महाकुंभ के लिए 2500 करोड़ रुपए, संस्कृति विभाग को मिलेंगे 100 करोड़ रुपए  

यूपी सरकार ने सरकार ने नगर विकास विभाग के बजट में अगले साल होने वाले महाकुंभ के लिये 2,500 करोड़ रुपये और संस्कृति विभाग के मद में 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की है. श्रंगवेरपुर में निषाद राज गुहा सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना के लिये बजट में 14.68 करोड़ रुपये, आजमगढ़ के हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय की स्थापना के लिये 11.79 करोड़ रुपये तथा महर्षि वाल्मीकि सांस्कृतिक केन्द्र चित्रकूट की स्थापना के लिये 10.53 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है. 

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि धार्मिक स्थलों तक जाने वाले मार्गों के विकास के लिए 1750 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2023 में जनवरी से अक्टूबर तक 37 करोड़ 90 लाख से अधिक टूरिस्ट आये हैं, जिनमें घरेलू पर्यटकों की संख्या लगभग 37 करोड़ 77 लाख तथा विदेशी पर्यटकों की संख्या लगभग 13 लाख 43 हजार रही है.