Union Budget 2023: केंद्रीय बजट 2023 आज यानी 1 फरवरी को संसद में पेश कर दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5वीं बार लोकसभा में बजट पेश किया. करीब 45 लाख करोड़ रुपए के बजट में अलग-अलग सेक्टर्स को आवंटन समेत कई ऐलान किए गए. बजट में क्या खास रहा और इसमें आम लोगों के लिए क्या ऐलान हुए इसे आसान भाषा में अबेकस एसेट मैनेजर LLP के  फाउंडर सुनील सिंघानिया ने समझाया. 

अनिल सिंघवी को कैसा लगा बजट?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरू अनिल सिंघवी के मुताबिक बजट में कुछ निगेटिव तो नहीं रहा. क्योंकि बजट से उम्मीद थी कि यह पॉपुलिस्ट बजट हो या फिर लोगों को खुश करने के लिए बड़े एलान हो सकते हैं. या फिर बजट (Union Budget 2023) में निगेटिव होने से बाजार पर इसका असर दिख जाए, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. क्योंकि यह लोकसभा चुनाव से ठीक पहले का बजट है. इस पर अनिल सिंघवी ने सुनील सिंघानिया से पूछा कि क्या बजट में कुछ खराब न होना ही बड़ी उपलब्धि है. 

बाजार के एक्शन पर बजट का असर नहीं

सुनील सिंघानिया ने ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के जवाब में कहा कि सुबह से ही लग रहा था कि बजट (Union Budget 2023) में अगर कुछ निगेटिव नहीं आया तो बहुत पॉजिटिव होगा. यही कारण रहा कि बजट आने के बाद शेयर बाजार ने जोरदार थंबसप दिया. उन्होंने कहा कि बाजार में आज जो एक्शन देखने को मिला वह बजट की वजह से नहीं है. अग ऐसा होता तो निफ्टी आज 300-400 अंक ऊपर बंद होता. 

कैसा रहा इस साल का बजट?

खास बातचीत में सुनील सिंघानिया ने कहा कि इस साल का बजट 4s है. इसका मतलब Simple, Short, Structural और Smiling से है. उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में ज्यादा कविताएं नहीं थीं या फिर इसमें कोई कठिन शब्द का इस्तेमाल नहीं हुआ था. वित्त मंत्री ने बेहद आसान भाषा में बजट (Union Budget 2023) पेश किया. इसमें स्ट्रक्चरल ऐलानों पर ज्यादा फोकस रहा. सबसे आखिर में बजट के बाद सबसे चेहरे पर स्माइल था. 

बजट को अन्य मार्केट से भी मिला थंबसप

सुनील सिंघानिया ने कहा कि कुल मिलाकर बजट शानदार रहा. दूसरी बात बाजार में चाहे जो हुआ है अगर आप अन्य मार्केट को देखें तो वहां बॉन्ड्स में मजबूती आई है. फॉरेन एक्सचेंज काफी स्टेबल रहा है. यानी कि दूसरे बाजारों से भी बजट (Union Budget 2023) को थंबसप मिला. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें