Union Budget 2023: आम बजट देश और देशवासियों के लिए एक बेहद खास दिन होता है. वित्त मंत्री के लिए तो यह दिन बड़ी जिम्मेदारी वाला दिन है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) बुधवार को यानी 1 फरवरी को साल 2023 का आम बजट (Union Budget) पेश करने वाली हैं. यह उनका पांचवां बजट है. वह लगातार इतने सालों से आम बजट देश के सामने रखती आई हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे ज्यादा बार आजाद भारत में किस वित्त मंत्री ने आम बजट पेश किया है? अगर नहीं तो यहां जान लीजिए. पिछले 75 सालों में सबसे ज्यादा 10 बार आजाद भारत में वित्त मंत्री के तौर पर मोरारजी देसाई (Morarji Desai) ने पेश किया है. 

कितनी बार किसने किया बजट पेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोरारजी देसाई ने साल 1962-69 के दौरान वित्त मंत्री के रूप में 10 बार बजट पेश किए थे. इसके बाद का रिकॉर्ड पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के नाम है. उन्होंने 9 बार बजट पेश किया. फिर प्रणब मुखर्जी ने 8 बार पेश किया था. निर्मला सीतारमण से पहले छह वित्त मंत्री- मनमोहन सिंह (1991-1996), यशवंत सिन्हा (1998-2003), जसवंत सिंह (2003-2004), पी चिदंबरम (1996-1998, 2004-2009, 2013-2014), प्रणब मुखर्जी (2009) -2013), और अरुण जेटली (2014-2019) ने पेश किए थे. आजाद भारत के इतिहास में सिर्फ दो वित्त मंत्रियों- इंदिरा गांधी और निर्मला सीतारमण ने अबतक आम बजट पेश किया है.

भारतीय इतिहास में पहला बजट

भारतीय इतिहास में भारत का पहला बजट 7 अप्रैल, 1860 को आजादी से पहले के भारत में अनाउंस किया गया था. तब ईस्ट इंडिया कंपनी के स्कॉटिश अर्थशास्त्री और राजनेता जेम्स विल्सन ने इसे ब्रिटिश क्राउन को प्रस्तुत किया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें