Budget 2023: बजट का भाषण शुरू हो चुका है. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना पांचवां बजट पेश कर रही हैं. बजट भाषण के दौरान वित्‍त मंत्री ने इसे अमृतकाल का बजट बताया और  7 प्राथमिकताओं का जिक्र किया. ये प्राथमिकताएं हैं - समावेशी विकास, वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा और वित्तीय क्षेत्र.  वित्त मंत्री ने कहा कि अमृत काल का विजन तकनीक संचालित और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है. इसके लिए सरकारी फंडिंग और वित्तीय क्षेत्र से मदद ली जाएगी. इस 'जनभागीदारी' के लिए 'सबका साथ, सबका प्रयास' अनिवार्य है.