तेलंगाना उद्योगपतियों के लिए पूंजी निवेश के लिए पसंदीदी जगह बनते जा रही है. गार्मेंट उत्पादक कंपनी Kitex Group ने एलान किया कि वो तेलंगाना में 2400 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इस निवेश के साथ वहां 22 हजार लोगों को रोजगार मिलन का रास्ता भी खुलने का एलान किया लगया है. Kitex Garments के प्रबंध निदेशक साबू एम जैकब ने 18 सितंबर को घोषणा की कि जुलाई में घोषित 1,000 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश  को बढ़ाकर अब 2,400 करोड़ रुपये कर दिया है.

1 हजार का निवेश हुआ 2400 करोड़ का

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेकब ने इस निवेश के लिए राज्य के उद्योग मंत्री केटी  रामा राव की प्रेरणा को वजह बताया. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने केरल में 3500 करोड़ रुपए के निवेश के प्लान को रद्द किया था उसके बाद केटीआर ही ऐसे पहले नेता थे जो उनसे व्यक्तिगत रूप से मिले थे.  तब केटीआर से उस वक्त 1 हजार करोड़ रुपए के निवेश और 4 हजार लोगों को रोजगार का आश्वासन दिया था. लेकिन अब केटीआर की उम्मीद से ज्यादा वहां निवेश करने का तय किया गया है. वहां अब 22 हजार लोगों को रोजगार 2400 करोड़ रुपए के निवेश के साथ दिए जाने का प्लान है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

सब्सिडी भी दे रही सरकार

दो परियोजनाओं के लिए किए गए एमओयू साइन करने के बाद जेकब की ओर से राशि जारी भी कर दी गई. किटेक्स गार्मेंट्स के निदेशक मंडल बढ़ी हुई राशि को भी 13 सितंबर को मंजूर कर चुके हैं. प्रेस रिलीज में कंपनी ने कहा है कि निवेश के साथ तेलंगाना सरकार कई तरह की सब्सिडी कंपनी को उपलब्ध कराएगी. जैकब ने 12 जुलाई को कहा था कि तेलंगाना राज्य सरकार ने उनके उद्यम के लिए कई तरह के प्रोत्साहन और सुविधाओं की पेशकश की है  साथ ही भरोसा दिलाया है कि उन्हें जबरन परेशान नहीं किया जाएगा.

इन सुविधाओं ने किया आकर्षित

तेलंगाना सरकार ने जुलाई में काइटेक्स के प्रतिनिधिमंडल को वारंगल के टेक्सटाइल पार्क में वहां की सुविधाओं का जायजा लेने के लिए विजिट भी कराया था. सरकार उद्योग के लिए सस्ती दर में जमीन, बिजली, पानी भी देने के लिए राजी है.