TV on Mobile: देश के सभी कोनों तक टीवी की पहुंच कराने के लिए सरकार एक नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जिसमें आपको अपने मोबाइल पर टीवी का एक्सेस मिलेगा. इसमें खास बात यह है कि इसके लिए आपको इंटरनेट की भी आवश्यकता नहीं होगी. दूरसंचार विभाग (DoT) ने इसके लिए ड्रॉफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक आप अपने फोन पर बिना इंटरनेट के भी टीवी देख सकेंगे. सरकार इसके लिए अलग से स्टैंडर्ड बनाएगी, जिसमें कंपनियों को एक मिडिलवियर लगाना होगा, जो आपके फोन तक टीवी का एक्सेस देगी.

कैसे काम करेगी टेक्नीक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूरसंचार विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूजर्स अपने फोन पर बिना इंटरनेट की सहायता से टीवी देख सकेंगे. इसके लिए आपको अलग से किसी हार्डवेयर की भी जरूरत नहीं होगी और मोबाइल के वाईफाई एंटीना की सहायता से यूजर फोन पर मोबाइल देख सकेंगे. फोन में यूजर्स फ्री टू एयर चैनल को आसानी से देख सकेंगे. 

 

कार में भी देख सकेंगे टीवी

सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कंपनियों को इसके लिए एक मिडिलवियर लगाना होगा, जिससे मोबाइल फोन में डायरेक्ट टीवी का एक्सेस मिल सकेगा और लोग फ्री टू एयर चैनल बिना डेटा के भी देख सकेंगे. सरकार के इस कदम से ग्रामीण इलाकों में टीवी की पहुंच बढ़ेगी. यहां तक की लोग चलती कार में भी टीवी देख सकेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें