डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने कहा कि स्पेक्ट्रम ऑक्शन 20 मई 2024 से शुरू होगा. सरकार मोबाइल फोन सर्विसेज के लिए 96317.65 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर 8 स्पेक्ट्रम बैंड्स का ऑक्शन करेगी. टेलीकॉम कंपनियां ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए 22 अप्रैल तक आवेदन भेज सकती हैं.

800 MHz से 26 GHz स्पेक्ट्रम नीलामी में रखें जाएंगे    

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस ऑक्शन में सभी स्पेक्ट्रम बैंड जैसे 800, 900, 1800, 2100, 2300, 2500, 3300 MHz और 26 GHz बैंड्स के लिए नीलामी की जाएगी. कुछ कंपनियां जो इन्सॉल्वेंसी प्रोसेस में हैं और स्पेक्ट्रम लाइसेंस 2024 में खत्म हो रही है, उनके बैंड्स की भी नीलामी की जाएगी.

फरवरी में कैबिनेट ने लिया था फैसला

बता दें कि फरवरी 2024 में कैबिनेट ने 96317.65 करोड़ रुपए के बेस प्राइज पर मोबाइल फोन सेवाओं के लिए 10,523 MHz के  स्पेक्ट्रम बैंड में नीलामी को मंजूरी दी थी. इस स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल विभिन्न उद्देश्यों जैसे अंतरिक्ष संचार, प्रसारण, रक्षा, मोबाइल टेलीफोन आदि के लिए किया जाएगा.