6G Vision Document: भारत में अब जल्द ही रफ्तार से दौड़ेगी जिंदगी. 5G के बाद अब 6G का आगाज होने वाला है. अब भारत में 6G की तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 6G का विजन डॉक्युमेंट जारी किया है. इस संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन बहुत विशेष और पवित्र है. इस अवसर पर सभी को विक्रम संवत 2080 की शुभकामना. आइए जानते हैं 6G से जुड़ी कुछ खास बातें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, इस आयोजन में ITU के एरिया ऑफिस और Innovation Centre की स्थापना हो रही है. इस दौरान पीएम मोदी ने 6G के विज़न डॉक्युमेंट को अनवील किया. इससे Academia, Startups, Venture, Industry और तमाम जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा. इसके अलावा ग्लोबल साउथ अब Technological Divide को खत्म करने पर जुटा है. 

भारत के पास हैं दो प्रमुख शक्तियां

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत के पास दो प्रमुख शक्तियां है- Trust और Scale. अगर ये दो शक्तियां न हो तो हम कोने कोने तक नहीं पहुंच सकते. इसके अलावा पीएम ने कहा कि आज दुनियाभर में भारत की चर्चा है. हम मोस्ट कनेक्टेड Democracy of the World हैं. 

डिजिटल पेमेंट के मिला बढ़ावा

पीएम मोदी ने कहा, 'हर महीने 800 करोड़ से ज्यादा के डिजिटल पेमेंट हो रहे हैं. वहीं हर गिन 7 करोड़ से ज्यादा e-authentification. जहां DBT के जरिए 28 लाख करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर हो चुके हैं.  इसके अलावा अमेरिका की कुल आबादी से ज्यादा जन धन खाते खोले गए.'

Mission to Impower टेक्नोलॉजी

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'भारत में टेक्नोलॉजी Mode of Power नहीं बल्कि Mission to Impower है. 2014 से पहले 6 करोड़ ब्रॉडबैंड यूजर थे, लेकिन आज के समय में 80 करोड़ से ज्यादा यूजर बन गए हैं. वहीं 85 करोड़ से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स जुड़ चुके हैं. गांवों तक शहर से ज्यादा इंटरनेट यूजर बन चुका है. जहां 25 लाख किलोमीटर तक Optical Fiber बिछाया गया और 2 लाख से ज्यादा गांव को इससे जोड़ लिया गया है. हमारी डिजिटल इकोनॉमी रेग्युलर इकोनॉमी से 2.5 गुना ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.'

तेजी से 5G रोलआउट करने वाला देश बना भारत 

PM मोदी ने कहा कि आज का भारत Digital Revolution के अगले कदम की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. 120 दिनों में 125 से ज्यादा शहरों में 5G रोल आउट किया गया. इसके बाद भारत सबसे ज्यादा तेजी से 5G रोलआउट करने वाला देश बन दया है, जिसने 5 महीने के अंदर ही 6G का विजन डॉक्युमेंट पेश कर दिखाया है. ये भारत की ताकत दिखाता है.'

100 नए 5G लैब की होगी स्थापना

इसके अलावा पीएम ने कहा कि भारत की तकनीकी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रही है. अभी तक हम टेक्नोलॉजी यूजर थे, लेकिन अब हम टेक्नोलॉजी एक्सप्लोरर हो गए हैं. आने वाले समय में 100 नए 5G लैब की स्थापना होगी. हर इस्तेमाल के लिए 5G एप्लीकेशन डिवेलप करने में मदद मिलेगी. ये डिकेट भारत है Techade है, जहां सेफ, ट्रस्टेड और ओपन नेटवर्क मिलेगा. 

पिछले साल लॉन्च हुई थी 5G सर्विस

भारत में 5G सर्विस पिछले साल 1 अक्टूबर को लॉन्च हुई थी. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन को 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोली मिली थी.