टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 5G इंटरनेट के बीटा टेस्टिंग में करीब 600 mbps की और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने लगभग 516 mbps की औसत स्पीड दर्ज की है. ब्रॉडबैंड स्पीड (Broadband Speed) पर रिसर्च करने वाली कंपनी ओकला (Ookla) ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी है. ओकला ने उन चार शहरों में औसत 5G डाउनलोड स्पीड की तुलना की है, जहां जियो और एयरटेल दोनों ने अपने 5G नेटवर्क खड़े किए हैं. ओकला की ‘स्पीडटेस्ट इंटेलिजेंस’ रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में एयरटेल की औसत 5G डाउनलोड स्पीड 197.98 एमबीपीएस रही. जबकि जियो के नेटवर्क पर 5जी की औसत डाउनलोड स्पीड रिकॉर्ड 598.58 एमबीपीएस दर्ज की गई. जियो की स्पीड, एयरटेल की स्पीड से तीन गुना से भी ज्यादा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 घंटे की एचडी मूवी डाउनलोड करने में कितना लगेगा समय

इसका मतलब है कि 2 घंटे की एक एचडी मूवी को एक मिनट 25 सेकंड में डाउनलोड किया जा सकता है, जो आमतौर पर लगभग 6 जीबी के आकार की होती है. वहीं, 4K क्वालिटी वाली मूवी को 600 mbps की टॉप स्पीड से लगभग 3 मिनट में डाउनलोड किया जा सकता है.

भारती एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी के आठ शहरों में 5जी सेवाएं शुरू कर दी हैं. जियो ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में बीटा टेस्टिंग शुरू कर दिया है. टेस्टिंग में एयरटेल के नेटवर्क ने वाराणसी में 516.57 एमबीपीएस की शीर्ष औसत स्पीड हासिल की है. वहीं, मुंबई में एयरटेल ने 271.07 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड प्राप्त की है जबकि जियो की वित्तीय राजधानी में 515.38 एमबीपीएस की 5जी स्पीड रही.

डाउनलोड स्पीड के मामले में भारत 117वें स्थान पर

स्पीडटेस्ट के ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार, भारत अगस्त 2022 में 13.52 एमबीपीएस पर मोबाइल डाउनलोड स्पीड के मामले में दुनिया में 117वें स्थान पर था. ओकला की रिपोर्ट में कहा गया है कि नए 5G परिणाम बताते हैं कि 5G स्पीड भारत के मौजूदा नेटवर्क से कहीं बेहतर है.

भाषा इनपुट्स के साथ