साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए सरकार कई तरह के कदम उठा रही है. टेलीकॉम नेटवर्क पर होने वाले फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए सरकार आज संचार साथी पोर्टल पर "CHAKSHU" लॉन्च करने वाली है. इस पोर्टल लॉन्च के बाद अगर आपके पास कोई संदेहजनक कॉल या मैसेज आते हैं तो आप इस पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम टेलीकॉम मंत्री आज Digital Intelligence Platform (DIP) and Chakshu लॉन्च करेंगे. इस प्लेटफॉर्म के लॉन्च के बाद टेलीकॉम नेटवर्क पर होने वाले फर्जीवाड़े पर लगाम लग जाएगी. आप किसी भी तरह के आने वाली संदेहजनक कॉल को लेकर रिपोर्ट कर पाएंगे. आज से संचार साथी पोर्टल पर "CHAKSHU" की शुरुआत हो जाएगी.  इसके साथ ही फर्जी नंबर बंद हो जाएंगे. चक्षु लॉन्च के बाद होगी बैठक

गूगल से आईटी मंत्री की मुलाकात आज शाम 5 बजे चक्षु लॉन्च के बाद हो सकती है. इस बैठक में सभी 10 एप के प्रतिनिधि भी  शामिल होंगे. स्टार्टअप्स के इकोसिस्टम को सरकार से सभी जरूरी सुरक्षा का भरोसा है. बिग टेक को मनमानी नहीं करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही ट्रांसपेरेंट पॉलिसी को लेकर बात कही गई है.