Fake SIM Card: फर्जी सिम इस्तेमाल करने वाले टेलीकॉम मंत्रालय की रडार पर हैं. इन दिनों फर्जी सिम का इस्तेमाल करके फ्रॉड लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. कुछ लोगों को फर्जी सिम से कॉल आ रही हैं, तो मैसेज. वहीं कुछ लोगों के साथ फाइनेंशियल फ्रॉड (Financial Fraud) भी हुआ है. इस पर लगाम लगाने के लिए टेलीकॉम मंत्रालय लगातार फर्जी डॉक्यूमेंट्स पर जारी SIM को ब्लॉक कर रही है. ताजा मामला मुंबई से आया है, जहां 30000 से ज्यादा फर्जी सिम कार्ड्स को ब्लॉक किया गया है. आइए जानते हैं पूरा मामला. 

DOT ने ब्लॉक किए फर्जी सिम कार्ड्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DoT को मुंबई में 30,000 ऐसे सिम कार्ड्स (Fake sim cards) मिले हैं, जो फर्जी डॉक्यूमेंट्स पर रजिस्टर्ड थे. इन सभी सिम कार्ड्स को मंत्रालय की तरफ से बंद कर दिए गए हैं. हाल ही में करीब 8500 सिम कार्ड्स को मुंबई पुलिस ने ब्लॉक किया था, जो फर्जी डॉक्यूमेंट्स पर रजिस्टर्ड थे. 

फर्जी सिम बांटने वाला आरोपी गिरफ्तार

बता दें, जिस आरोपी के पास फर्जी सिम मिली हैं, उसने अपने नाम पर करीब 650 से ज्यादा सिम कार्ड ले रखे थे. DoT का कहना हैं कि DoT नकली/जाली मोबाइल कनेक्शन को रोकने के लिए ASTR नाम के नेक्स्ट जेनरेशन प्लेटफार्म का इस्तेमाल करता है. 

नकली सिम कार्ड देने में माहिर है ये लोग

DoT का मानना है की नकली सिम जारी करने के लिए पॉइंट ऑफ सेल यानी की सिम बेचने वाले के साथ मिलीभगत कर सिम कार्ड जारी करवाते थे. खास कर वहां से जो नकली सिम कार्ड देने में सबसे ज्यादा माहिर हैं. 

फर्जी सिम का कैसे लगाएं पता?

  • सबसे पहले https://sancharsaathi.gov.in/ पोर्टल पर जाएं
  • वेबसाइट में नीचे की तरफ स्क्रॉल करें, दो ऑप्शंस नजर आएंगे
  • अब Know Your Mobile Connections ऑप्शन पर क्लिक करें
  • फिर एक नया पेज ओपन खुलेगा, जहां अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • इसके बाद कैप्चा कोड और दर्ज करके OTP से लॉगिन करना होगा
  • फिर आपके नाम पर दर्ज मोबाइल नंबर और उनकी डीटेल दिखेगी
  • इसमें दर्ज मोबाइल नंबर के शुरुआती और आखिरी अंक दिखेंगे, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आखिर कौन सा मोबाइल नंबर आपके नाम पर दर्ज है
  • अगर आप किसी नंबर को संदिग्ध मानते हैं, तो उसके सामने नजर आए ऑप्शन पर क्लिक करके उस मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें