Share Market News: बेशक, घरेलू शेयर बाजार (Share Market) ने इस सप्ताह इतिहास रच दिया, लेकिन आखिर में मुनाफावसूली तेज होने से प्रमुख संवेदी सूचकांकों में साप्ताहिक स्तर पर मामूली कमजोरी रही. अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडेन (US New President Joe Biden) के सत्ता संभालने से पहले कोरोना प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीदों से भारतीय शेयर बाजार में काफी उत्साह का माहौल बना रहा और सेंसेक्स  (Sensex) पहली बार 50,000 के पार चला गया और निफ्टी (Nifty) ने भी नया रिकॉर्ड बनाया. लेकिन, सप्ताह के आखिरी दो सत्रों में आई गिरावट के चलते सेंसेक्स और निफ्टी साप्ताहिक स्तर पर कमजोरी के साथ बंद हुए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सप्ताह के आखिरी सत्र में बाजार (Market in the last session of the week)

खबर के मुताबिक, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इस सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को पिछले सप्ताह से 156.13 अंकों यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,878.54 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (Sensex) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह से 61.80 अंकों यानी 0.43 प्रतिशत फिसलकर 14,371.90 पर बंद हुआ.

मुनाफावसूली तेज होने का दिखा असर (The effect of profit booking intensified)

बीएसई मिडकैप सूचकांक (BSE Midcap Index) साप्ताहिक स्तर पर 142.27 अंकों यानी 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,761.87 पर, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक (BSE Midcap Index) 260.07 अंकों यानी 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,422.05 पर बंद हुआ. सप्ताह के पहले सत्र में सोमवार को मुनाफावसूली हावी होने के चलते सेंसेक्स बीते सत्र से 470.40 अंकों यानी 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,564.27 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 152.40 अंकों यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 14,281.30 पर टिका. हालांकि अगले सत्र में मंगलवार को जबरदस्त रिकवरी आई और सेंसेक्स पिछले सत्र से 834.02 अंकों यानी 1.72 फीसदी की तेजी के साथ 49,398.29 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 239.85 अंकों यानी 1.68 फीसदी की मजबूत बढ़त के साथ 14,521.15 पर बंद हुआ. 

देसी कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों का रहा असर (Impact of good quarterly results)

पॉजिटिव वैश्विक संकेतों और देसी कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों (Quarterly results) से शेयर बाजार में फिर बहार आई. कारोबारी सप्ताह के तीसरे सत्र में बुधवार को सेंसेक्स फिर 393.83 अंकों यानी 0.80 प्रतिशत की बढ़त बनाकर 49,792.12 पर बंद हुआ और निफ्टी 123.55 अंक यानी 0.85 फीसदी चढ़कर 14,644.70 पर ठहरा. अगले सत्र में गुरुवार को शेयर बाजार ने नया इतिहास रचा. सेंसेक्स पहली बार 50,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार चला गया और निफ्टी ने भी नई बुलंदी को छुआ, लेकिन आखिरी दौर में बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स बीते सत्र से 167.36 अंकों यानी 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 49,624.76 पर बंद हुआ और निफ्टी भी पिछले सत्र से 54.35 अंकों यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 14,590.35 पर ठहरा.

आग लगने की घटना  से हुआ असर (Fire in SII building)

कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Corona Covishield vaccine) बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के पुणे स्थित प्लांट के भीतर एक इमारत में आग लगने की घटना के बाद अचानक कारोबारी रुझान मंद पड़ जाने से बाजार में भारी गिरावट आई. घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी का सिलसिला आखिरी सत्र में शुक्रवार को भी जारी रहा और सेंसेक्स पिछले सत्र से 746.22 अंक यानी 1.50 फीसदी लुढ़ककर 48,878.54 पर बंद हुआ और निफ्टी बीते सत्र से 218.45 अंकों यानी 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 14,371.90 पर बंद हुआ.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.