Retail Inflation: फरवरी महीने के महंगाई के आंकड़े आ गए हैं. खुदरा महंगाई (Retail Inflation) फरवरी में 5.09% पर पहुंची, जो जनवरी में 5.1% थी. ग्रामीण महंगाई दर बिना बदलाव के 5.34% पर बरकरार है. वहीं जनवरी में औद्योगिक उत्पादन (IIP) 3.8% बढ़ा है. एक साल पहले इसी अवधि में यह 5.8% बढ़ा था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्फीति जनवरी में 5.1% और फरवरी 2023 में 6.44% थी. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य वस्तुओं की महंगाई फरवरी में 8.66% रही जो इससे पिछले महीने 8.3% से मामूली अधिक है. भारतीय रिजर्व बैंक को खुदरा मुद्रास्फीति 2% घट-बढ़ के साथ 4% पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है. केंद्रीय बैंक ने पिछले महीने मौद्रिक नीति समीक्षा में मुद्रास्फीति के 2023-24 में 5.4% रहने का अनुमान जताया था.

ये भी पढ़ें- KALIA Scheme: सरकार ने 46 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर किए ₹1293 करोड़, जानिए स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें

खाद्य महंगाई बढ़ी

एनएसओ के आंकड़े के मुताबिक, फरवरी महीने में खाद्य महंगाई दर में तेजी आई है. फरवरी में खाद्य महंगाई दर 8.30 फीसदी से बढ़कर 8.66 फीसदी हो गई. जबकि ग्रामीण महंगाई दर बिना बदलाव के 5.34 फीसदी पर बरकरार है. वहीं शहरी महंगाई दर 4.29 फीसदी से घटकर 4.78 फीसदी हो गई. CPI कोर महंगई दर 3.6 फीसदी से घटकर 3.3 फीसदी हो गई.

जनवरी में IIP ग्रोथ

भारत का औद्योगिक उत्पादन जनवरी, 2024 में 3.8% बढ़ा है. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के आधार पर मापा जाने वाला औद्योगिक उत्पादन जनवरी, 2023 में 5.8% बढ़ा था. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, भारत का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक जनवरी, 2024 में 3.8 प्रतिशत बढ़ा है. NSO के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी, 2024 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 3.2% बढ़ा, जो एक साल पहले इसी महीने में 4.5% बढ़ा था. समीक्षाधीन अवधि में खनन उत्पादन की बढ़ोतरी 5.9% और बिजली उत्पादन की 5.6% रही. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जनवरी के दौरान आईआईपी में 5.9% की बढ़ोतरी हुई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 5.5% बढ़ा था.

ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर दौड़ा ये Construction Stock, 2 साल में दिया 150% रिटर्न

  • माइनिंग ग्रोथ 9% से घटकर 5.9% (YoY)
  • मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ 4.5% से घटकर 3.2% (YoY)
  • इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ 12.7% से घटकर 5.6% (YoY)
  • प्राइमरी गुड्स आउटपुट ग्रोथ 9.8% से घटकर 2.9% (YoY)
  • कैपिटल गुड्स ग्रोथ 10.5% से घटकर 4.1% (YoY)
  • इंटरमीडिएट गुड्स आउटपुट ग्रोथ 1.4% से बढ़कर 4.8% (YoY)
  • इंफ्रा गुड्स आउटपुट ग्रोथ 11.3% से घटकर 4.6% (YoY)
  • कंज्यूमर ड्यूरेबल आउटपुट ग्रोथ -8.2% से बढ़कर 10.9% (YoY)
  • कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल आउटपुट ग्रोथ 6.5% से घटकर -0.3% (YoY)
  • अप्रैल-जनवरी में IIP 5.5% से बढ़कर 5.9% (YoY)