RBI Annual Report: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) किसी भी परिस्थिति में काम करने वाली भुगतान प्रणाली (Payment System) तैयार कर रहा है. प्राकृतिक आपदाओं और युद्ध जैसी विनाशकारी घटनाओं के दौरान महत्वपूर्ण लेनदेन के लिए यह प्रणाली उपयोगी होगी. केंद्रीय बैंक के अनुसार प्रस्तावित ‘लाइट वेट एंड पोर्टेबल पेमेंट सिस्टम’ (LPSS) पारंपरिक टेक्नोलॉजी से अलग होगा और इसे बहुत कम कर्मचारी कहीं से भी संचालित कर सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़ी मात्रा में भुगतान के लिए रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS), नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) जैसी मौजूदा पेमेंट सिस्टम तैयार की गईं हैं. ये सिस्टम्स उन्नत आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर और जटिल तारों के नेटवर्क पर निर्भर हैं.

ये भी पढ़ें- 500 रुपये के नकली नोट को लेकर RBI की चौंकाने वाली रिपोर्ट, जानिए बड़ी बात

प्राकृतिक आपदा में भी काम करेगा पेमेंट सिस्टम

आरबीआई ने जारी अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि प्राकृतिक आपदाओं और युद्ध जैसी भयावह घटनाओं में ये प्रणालियां अस्थायी रूप से बंद हो सकती हैं. रिपोर्ट में कहा गया, इसलिए, इस तरह की विषम परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहने में समझदारी है.

इस बात को ध्यान में रखकर आरबीआई (RBI) ने एलपीएसएस की परिकल्पना की है, जो पारंपरिक तकनीकों से स्वतंत्र होगा और बेहद कम कर्मचारियों के साथ इसे कहीं से भी संचालित किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: खुशखबरी! सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, इस तेल कंपनी ने घटाए दाम

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: खुशखबरी! सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, इस तेल कंपनी ने घटाए दाम