Rajasthan Budget 2021: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आज राज्य का आम बजट पेश किया. उन्होंने प्रदेश का पहला पेपरलेस बजट (paperless budget) पेश किया. अशोक गहलोत ने राजस्थान के किसान, पशुपालक, स्टूडेंट्स और हेल्थ सेक्टर के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में लगातार काम करती रही है और इस बजट में भी खेतीबड़ी और किसानों के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं. 

गहलोत सरकार (Rajasthan Government) ने सबसे पहले हेल्थ सेक्टर को लेकर बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि राजस्थान मॉडल ऑफ पब्लिक हेल्थ लाया जाएगा. प्रदेश के सभी परिवार को 5,00,000 रुपये का चिकित्सा बीमा मुहैया कराया जाएगा. बाड़मेर, दातारामगढ़, जैसलमेर, सिवाना, सपोटरा, जोधपुर, हिंडौन और नागौर में 30 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे. बाड़मेर में 360 बिस्तरों वाला एक बड़ा हॉस्पिटल बनाया जाएगा. 

मेडिकल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए 25 जिला मुख्यालय पर नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे. सभी संभाग मुख्यालय पर पब्लिक हेल्थ कॉलेज खोले जाएंगे.

कृषि के लिए अलग से बजट (Rajasthan agriculture budget)

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि अगले साल से अलग से कृषि बजट पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को 6,000 करोड़ रुपये का फसली ऋण वितरित किया जाएगा और इस लोन पर किसी तरह का कोई ब्याज नहीं वसूला जाएगा.

तीन लाख किसानों को निशुल्क बायोफर्टिलाइजर और बायो एजेंट दिए जाएंगे. इस योजना में मत्स्य और पशुपालकों को भी शामिल किया जाएगा. 1 लाख किसानों के लिए कंपोस्ट के व्यवस्था की जाएगी. सालों में 1,000 किसान सेवा केंद्र बनाए जाएंगे.

सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए 1,00,000 किसानों के लिए स्प्रिंकलर और मिनी स्प्रिंकलर दिए जाएंगे. 3 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र को सूक्ष्म खेती योजना के तहत लाया जाएगा. 50,000 किसानों को सोलर पंप और 50,000 किसानों को कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे. 

बजट में पशुपालकों और गौशालाओं के लिए भी कई अहम ऐलान किए गए. राज्य सरकार ने कहा है कि प्रदेश में 102 मोबाइल वेटरनरी सेवा शुरू होगी. 102 सेवा से पशुपालकों को आपातकालीन स्थिति में उनके घर पर ही पशुओं को मेडिकल सपोर्ट मिलेगी.

स्टूडेंट्स करेंगे मुफ्त यात्रा (unemployment allowance)

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सरकार में भर्ती प्रक्रिया सरल और समयबद्ध की जाएगी. समान पात्रता परीक्षा शुरू की जाएगी. 500 राजीव गांधी युवा मित्रों (Rajiv Gandhi young friends) का चयन किया जाएगा. पुलिस वेरीफिकेशन को सरल बनाने के लिए वन टाइम वेरिफिकेशन व्यवस्था की जाएगी. कॉलेज जाने वाले और रोजगार पर जाने वाले दिव्यांगों को 2000 स्कूटी दी जाएगी.

प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों के लिए सीएम ने बड़ी घोषणा की है. परीक्षा देने जाने वाले अभ्यर्थी राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की बसों में फ्री में यात्रा कर सकेंगे.

शहरों में रोजगार की गारंटी (Youth Sambal Yojana)

अशोक गहलौत ने 'हर हाथ को काम' मुहैया कराने की बात कहते हुए गांव के साथ शहरों में रोजगार की गारंटी योजना का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अब मनरेगा में 100 दिन के जगह 200 दिन का रोजगार मिलेगा.

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें