• होम
  • तस्वीरें
  • उत्तर प्रदेश को मिला PM MITRA योजना का फायदा, 2 लाख बनेंगे नए रोजगार के मौके, जानिए क्या है स्कीम

उत्तर प्रदेश को मिला PM MITRA योजना का फायदा, 2 लाख बनेंगे नए रोजगार के मौके, जानिए क्या है स्कीम

PM Mitra Scheme: उत्तर प्रदेश के लिए आज महत्वपूर्ण दिन है. आज यूपी में पीएम मित्र (PM MITRA) पार्क की शुरुआत हुई. 1000 एकड़ से ज्यादा में फैले ये PM MITRA पार्क स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ ही रोजगार के अनेक नए अवसर मिलेंगे. देश के टेक्सटाइल सेक्टर को भी इनसे नई मजबूती मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ और हरदोई जिलों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल्स पार्क स्‍थापित करने की सराहना की है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Updated on: April 18, 2023, 04.23 PM IST
1/4

1,000 एकड़ में बनेगा PM MITRA पार्क

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में 'PM MITRA योजना' के अंतर्गत लखनऊ और हरदोई में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना हेतु MoU हस्ताक्षरित हुआ. 1,000 एकड़ में बनने जा रहा यह पार्क प्रदेश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत कर लाखों रोजगार पैदा करेगा.

2/4

स्कीम के होंगे कई फायदे

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग और वस्‍त्र मंत्री पीयूष गोयल द्वारा उत्तर प्रदेश में आज प्रधानमंत्री मित्र मेगा टेक्सटाइल्स पार्क के उद्घाटन के बारे में किए गए ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने अनेक ट्वीट किए. उन्‍होंने कहा, उत्तर प्रदेश में वस्त्र, बड़े बाजार और उपभोक्ता आधार की समृद्ध परंपरा है. यह परिश्रमी बुनकरों तथा कुशल कार्यबल का घर है. लखनऊ और हरदोई जिलों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना से उत्‍तर प्रदेश  को बहुत लाभ होगा. 1000 एकड़ से ज्यादा में फैले ये PM MITRA पार्क स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ ही रोजगार के अनेक नए अवसर लाने वाले हैं। देश के टेक्सटाइल सेक्टर को भी इनसे नई मजबूती मिलने वाली है.

3/4

‘5F’ विजन से प्रेरित है PM MITRA

पीएम मित्र (PM MITRA) प्रधानमंत्री के ‘5F’ विजन से प्रेरित है. इस 5F फॉर्मूले में फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फॉरन शामिल हैं. यह एकीकृत विजन अर्थव्यवस्था में टैक्सटाइल सेक्टर के विकास को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. किसी भी अन्य प्रतिस्पर्धी देश में हमारे जैसा संपूर्ण टैक्सटाइल इकोसिस्टम मौजूद नहीं है। भारत इन पांच एफ में पूरी तरह मजबूत है. इस योजना का उद्देश्य टैक्सटाइल उद्योग की संपूर्ण मूल्य-श्रृंखला के लिए एकीकृत बड़े पैमाने पर आधुनिक औद्योगिक बुनियादी ढांचा सुविधा को विकसित करना है.

4/4

केंद्र सरकार करेगी मदद

ग्रीनफील्ड पीएम मित्र (PM MITRA) पार्क के लिए भारत सरकार विकास पूंजी सहायता परियोजना लागत की 30% होगी, जिसकी अधिकतम सीमा 500 करोड़ रुपये होगी. ब्राउनफील्ड स्थलों के लिए मूल्यांकन के बाद विकास पूंजी सहायता बाकी बकाया इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट लागत की 30% होगी और अन्य सहायक सुविधाएं विकसित की जाएगी, जो 200 करोड़ रुपये की सीमा तक होगी. राज्य सरकार की सहायता में विश्व स्तरीय औद्योगिक संपदा के विकास के लिए 1,000 एकड़ भूमि का प्रावधान भी शामिल होगा. प्रत्येक पीएम मित्र पार्क में टैक्सटाइल विनिर्माण इकाइयों को जल्द स्थापित करने के लिए 300 करोड़ रुपये की प्रतिस्पर्धात्मकता प्रोत्साहन सहायता (सीआईएस) भी प्रदान की जाएगी.