• होम
  • तस्वीरें
  • पहली बार देने जा रहे हैं वोट, पोलिंग बूथ पर भूलकर भी न बनाएं रील,हो जाएगी मुसीबत

पहली बार देने जा रहे हैं वोट, पोलिंग बूथ पर भूलकर भी न बनाएं रील,हो जाएगी मुसीबत

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान 19 अप्रैल को होंगे. यदि आप भी फर्श्ट टाइम वोटर हैं तो कुछ बातों का ध्यान दें.
Updated on: April 18, 2024, 08.25 PM IST
1/6

19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग शुक्रवार 19 अप्रैल 2024 को होगी. पहले चरण में कुल 102 सीटों पर मतदान होंगे. 

2/6

35.67 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स

पहले चरण में मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदाताओं में 35.67 लाख लोग पहली बार वोटर्स बने हैं.

3/6

पोलिंग बूथ पर न बनाएं रील्स

आप भी यदि पहली बार वोट डालने जा रहे हैं तो कुछ बातें ध्यान दें. पोलिंग बूथ में वोट डालते हुए रील बनाने की भूल न करें. वोट डालते हुए रील बनाना चुनाव की गोपनियता भंग करने के दायरे में आता है. ऐसे करने पर पुलिस कार्रवाई भी कर सकती है.    

4/6

कैसे ढूंढे पोलिंग बूथ के नाम

आप यदि फर्स्ट टाइम वोटर हैं तो इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट पर जाकर अपने पोलिंग बूथ को ढूंढ सकते हैं. इसके लिए आपको Epic नंबर दर्ज करना होगा. ये नंबर आपके वोटर आईडी में होगा. 

5/6

इन डॉक्यूमेंट्स से भी कर सकते हैं वोट

 वोटर आईडी के अलावा आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बैंक/पोस्ट ऑफिस की फोटो वाली पासबुक, पेंशन डॉक्यूमेंट, मनरेगा जॉब कार्ड आदि के जरिए भी आप वोट डाल सकते हैं.  

6/6

दो जगह न हो आपका नाम

आप यदि पहली बार वोट डालने जा रहे हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आपका नाम दो जगह वोटर लिस्ट में न हो. दो जगह पर वोटिंग करना कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है.