• होम
  • तस्वीरें
  • कमाई के मामले में टॉप पर हैं ये 5 उम्मीदवार, आयकर रिटर्न में किया करोड़ों की संपत्ति का एलान

कमाई के मामले में टॉप पर हैं ये 5 उम्मीदवार, आयकर रिटर्न में किया करोड़ों की संपत्ति का एलान

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों में दूसरे फेज की वोटिंग 26 अप्रैल को होने वाली है. 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 1,210 कैंडीडेट्स के भाग्यों पर दांव लगने वाला है. लेकिन क्या आपको पता है कि इसमें किन 5 उम्मीदवारों की होती है सबसे अधिक कमाई? एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पेश की है.
Updated on: April 16, 2024, 05.52 PM IST
1/5

Venkataramane Gowda

आयकर रिटर्न के डॉक्यूमेंट के मुताबिक, मांड्या (कर्नाटक) से कांग्रेस के उम्मीदवार वेंकटरमाने गौड़ा ने सबसे ज्यादा कमाई 55 करोड़ रुपये दर्ज की है. इनकी कुल संपत्ति 622 करोड़ रुपये है.   

2/5

D K Suresh

बेंगलुरु रुरल (कर्नाटक) से कांग्रेस के उम्मीदवार डी के सुरेश की कमाई 12 करोड़ रुपये है. इन्होंने अपनी संपत्ति 593 करोड़ रुपये बताई है.   

3/5

Mansoor Ali Khan

बेंगलुरु सेंट्रल (कर्नाटक) से कांग्रेस के उम्मीदवार मंसूर अली खान ने 7 करोड़ रुपये की कमाई बताई है. इनके पास करीब 97 करोड़ रुपये की संपत्ति है.   

4/5

Dr. Mahesh Sharma

गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) से भाजपा के उम्मीदवार डॉ. महेश शर्मा ने 7 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की है. इनके पास करीब 83 करोड़ रुपये की संपत्ति है.  

5/5

Raju Bista

दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) से भाजपा के उम्मीदवार राजू बिस्टा ने 6 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की है. इनके पास करीब 47 करोड़ रुपये की संपत्ति है.