• होम
  • तस्वीरें
  • पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी को लेकर कर सकते हैं शिकायत, तुरंत लिया जाएगा एक्शन

पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी को लेकर कर सकते हैं शिकायत, तुरंत लिया जाएगा एक्शन

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, वोटिंग से पहले चुनावी पार्टियां वोटर्स को पैसे या शराब का लालच देकर या डरा-धमकाकर वोटिंग के लिए दबाव बनाते हैं.
Written By: zeebiz
Updated on: March 18, 2024, 04.15 PM IST
1/8

100 मिनट के अंदर मदद मिल जाएगी मदद

अगर आप वोटिंग सेंटर पर किसी तरह की शिकायत करना चाहते हैं तो आप चुनाव आयोग की c-VIGIL ऐप पर कर सकते हैं. यहां आपको 100 मिनट के अंदर मदद मिल जाएगी.  

2/8

प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं c-VIGIL ऐप

इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से c-VIGIL ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप डाउनलोड कर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. इसके साथ आपको अपना नाम,पता और सभी जरूरी डीटेल्स भरनी होगी.  

3/8

अपने नंबर से ऐप को करें रजिस्टर

ऐप को फोन में रजिस्टर करने के बाद आपको फोटो और वीडियो का ऑप्शन दिखेगा. यहां आप फोटो और वीडियो सब्मिट कर शिकायत कर सकते हैं.  

4/8

फोन में इंटरनेट का होना बहुत जरूरी

इस दौरान फोन की लोकेशन और c है. तभी आपका लोकेशन ट्रेस किया जाएगा.  

5/8

100 मिनट के अंदर मिलेगी मदद

शिकायत के 100 मिनट के अंदर चुनाव आयोग आपकी शिकायत पर मदद करेगा और आपको सूचना देगा. ऐप सिर्फ उन्हीं राज्यों में काम करेगा, जहां चुनाव हो रहे हैं.  

6/8

पहचान छिपाकर भी कर सकते हैं शिकायत

अगर आप चाहते हैं कि शिकायत करने के बाद आपका नाम सामने न आये तो आप c-VIGIL ऐप पर आप अपनी पहचान छिपाकर भी शिकायत कर सकते हैं.  

7/8

2 मिनट का वीडियो बनाकर कर सकते हैं शिकायत

शिकायत दर्ज करने से पहले आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधि की केवल एक फोट या 2 मिनट का वीडियो बनाएं और संक्षिप्त में इसका वर्णन करें.  

8/8

कुछ हीं मिनटों में होगा समाधान

शिकायत के साथ कैप्चर की गई जीआईएस जानकारी को संबंधित जिला कंट्रोल रूम को भेज दी जाती है, जिससे फ्लाइंग स्क्वॉड को कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर भेज दिया जाता है