Milind Deora Resigns from Congress: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने के पहले कांग्रेस पार्टी को महाराष्ट्र में एक बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली देवड़ा के बेटे और कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने रविवार को कांग्रेस पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया है. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, देवड़ा आज एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना को ज्वाइन कर सकते हैं. हालांकि, अभी उन्होंने इससे इंकार किया है.  47 वर्षीय देवड़ा UPA के शासनकाल में खुद केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. 

छोड़ा 55 साल पुराना साथ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देवड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी. उन्होंने लिखा आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ. मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है, जिसके साथ ही पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है. 

 

देवड़ा ने आगे लिखा  कि मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं.