लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने जा रहा है. इस बीच राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है. अपने संदेश में राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को बब्‍बर शेर कहा है और उनसे लोकतंत्र को बचाने का दायित्‍व याद दिलाया है. जानिए अपने वीडियो में क्‍या-क्‍या कहा.

जानिए राहुल गांधी ने क्‍या कहा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आप हमारी पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं. ये आम चुनाव नहीं है. ये संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है, जिसमें आप जैसे 'बब्बर शेर' कार्यकर्ताओं के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस पार्टी की सोच और विचारधारा आपके अंदर है, आपकी रगों में है.

मेनिफेस्‍टो को बताया बेहतरीन घोषणापत्र

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो एक बेहतरीन घोषणापत्र है. इसमें हमारी कुछ महत्वपूर्ण गारंटियां हैं. कांग्रेस की गारंटियों के तहत गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपए, अप्रेंटिसशिप का अधिकार, सभी ग्रैजुएट्स और डिप्लोमा होल्डर्स को 1 साल की अप्रेंटिसशिप और 1 लाख रुपए, किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी, मनरेगा श्रमिकों का मेहनताना कम से कम 400 रुपए, कॉन्ट्रैक्ट मजदूरी को खत्म करेंगे, 30 लाख सरकारी नौकरियां देंगे और अग्निवीर को खत्म करेंगे व जीएसटी व्यवस्था को ठीक करेंगे.

बोले जनता की बात सुनकर तैयार किया मेनिफेस्‍टो

राहुल गांधी का कहना है कि जनता की बात सुनकर यह मेनिफेस्टो तैयार किया गया है. आप इसके बारे में देश की जनता को बताइए. उन्होंने लोगों को यह बताने की अपील कि हिंदुस्तान की विचारधारा को खत्म किया जा रहा है. संविधान को मिटाने की कोशिश की जा रही है.