How to Check Name in Voter List: 26 अप्रैल को लोक सभा चुनावों के दूसरे चरण का मतदान होना है. देश भर के 88 लोकसभा सीटों पर कल कई सारे नामी -गिरामी उम्मीदवारों के भविष्य पर दांव लगाया जाएगा. अगर आप भी मतदान के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन आपको नहीं पता है कि वोटर आईडी में आपका नाम है भी या नहीं, यहां कहां है आपका पोलिंग स्टेशन, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. हम आपको बताने जा रहे हैं एक बिल्कुल आसान से प्रोसेस, जिसमें आप घर बैठे बड़ी आसानी से वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं. 

SMS से चेक कर सकते हैं वोटर लिस्ट में नाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं इसे चेक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. बल्कि आपको बस एक छोटा सा मैसेज करना है और आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं.

इसके लिए आपको अपने EPIC नंबर के साथ 1950 पर एक SMS करना होगा. EPIC नंबर और कुछ नहीं आपका वोटर आईडी कार्ड नंबर होता है. अब अगर मान लें कि आपका EPIC नंबर 12345678 है, तो 1950 पर 'ECI 12345678' मैसेज करना होगा. बस कुछ ही देर में आपको आपके फोन पर सारी जानकारी मिल जाएगी. 

ऑनलाइन भी कर सकते हैं चेक

सिर्फ SMS नहीं बल्कि आप चुनाव आयोग के वेबसाइट या पोर्टल पर जाकर वोटर लिस्ट की जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आप होम पेज पर इलेक्टर मेन्यू टैब पर क्लिक कर सकते हैं. आप electoralsearch.eci.gov.in यानी मतदाता सेवा पोर्टल पर भी जा सकते हैं. यहां आपको 'Search in Electoral Roll' टैब पर क्लिक करना है.

इसके बाद दूसरा पेज खुलेगा, जहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे- ईपीआईसी द्वारा खोजें, विवरण द्वारा खोजें और मोबाइल द्वारा खोजें. अपनी भाषा चुनें. इसके बाद आपको अपना EPIC Number और राज्य डालकर नीचे कैप्चा भरना होगा. इसके बाद आपको आपकी डीटेल दिख जाएंगी.