आज कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नकली और घटिया क्वालिटी के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे हैं. ऐसे प्रोडक्ट्स पर सरकार की नजर है, घटिया क्वालिटी के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के लिए जल्द गाइडलाइंस के लिए नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. इसको लेकर उपभोक्ता मामले मंत्रालय और इंडस्ट्री के साथ एक बैठक हुई. प्रोडक्ट पर रखना होगा QR कोड उपभोक्ता मामले मंत्रालय और इंडस्ट्री के साथ सोमवार हुई बैठक में ये भी कहा गया कि प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर बदलाव के साथ प्रोडक्ट पर QR Code हो. इससे असली और नकली के पहचान में आसानी होगी. नकली प्रोडक्ट से बचाव की लड़ाई में कॉस्मेटिक बनाने वाली कंपनियों ने उपभोक्ता मामले सचिव से मुलाकात की है. इस मुलाकात में पैकेजिंग और लेबलिंग नियमों में संशोधन का प्रस्ताव रखा गया है. इसके साथ ही सरकार को नकली, घटिया क्वालिटी के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स पर एक्शन के लिए कहा गया है. जल्द जारी होगी गाइडलाइंस उपभोक्ता मामले मंत्रालय और इंडस्ट्री के साथ सोमवार हुई बैठक में ये भी कहा गया कि प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर बदलाव के साथ प्रोडक्ट पर QR Code हो. इससे असली और नकली के पहचान में आसानी होगी. दवाओं, कंज्यूमर गुड्स के बाद अब क्रीम, पाउडर पर भी QR कोड दर्ज होगा. इसके साथ ही मैन्युफैक्चरिंग, यूनिट, स्थान, कंट्री ऑफ ओरिजिन, कंपोजिशन की जानकारी भी होगी.इस बैठक में कहा गया कि ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी इसके लिए व्यवस्था होगी. इंपोर्टेड उत्पादों में भी ट्रांसपेरेंसी आएगी. इसके लिए जल्द गाइडलाइंस के लिए नोटिफिकेशन जारी हो सकता है.