Commercial Cylinder new Price: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक बार फिर LPG सिलेंडर की कीमतों पर कस्‍टमर्स को राहत दी है. इस बार 19 KG वाला कमर्शियल LPG सिलेंडर सस्ता हुआ है. कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 157.5 की कटौती की गई है. नई कीमत आज (1 सितंबर) से लागू हो गई. इस बदलाव के बाद राजधानी दिल्‍ली में दाम 1680 के बजाय 1522.50 रुपये प्रति सिलेंड हो गए हैं. इससे पहले, मंगलवार (30 अगस्‍त) को रसोई गैस सिलेंडर (घरेलू  LPG) के दाम 200 रुपये घटा दिए गए थे. इस फैसले के बाद 14.2 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमत दिल्ली में घटकर 903 रुपये आ गई. 

चारों महानगरों में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1680 के बजाय 157.5 रुपये कम होकर 1522.50 रुपये का हो गया है. कोलकाता में कीमत 1802.50 रुपये से घटकर 1636 रुपये पर आ गई है. इसी तरह, मुंबई में कीमत 1640.50 रुपये से घटकर 1482 रुपये रह गई है. जबकि, चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1852.50 रुपये की बजाय 1695 रुपये में मिलेगा.

घरेलू LPG सिलेंडर के लेटेस्ट रेट

हाल में घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये प्रति की कटौती की गई. 30 अगस्त से नई दरें लागू होने के बाद दिल्ली में घरेलू के दाम 903 रुपये हो गए हैं. कोलकाता में दाम 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये पर आ गए हैं. उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को 400 रुपये का फायदा होगा क्योंकि उन्हें 200 रुपये की सब्सिडी पहले से ही दी जा रही थी.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें