PM Kisan Samman Nidhi: संसद में  1 फरवरी को पेश हुए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने PM Kisan Yojana के लिए दिए जाने वाले बजट में कटौती का ऐलान किया है. कृषि कानूनों (agricultural laws) को लेकर देश भर में चल रहे कृषि आंदोलन के बीच यह संभावना जताई जा रही थी कि सरकार किसानों को मिलने वाली PM Kisan Samman Nidhi की राशि में बढ़ोत्तरी कर सकती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में सरकार की आय बढ़ाने पर जोर दिया है. सरकार अभी PM Kisan Yojana के तहत रजिस्टर्ड किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद ( financial assistance) प्रदान करती है. यह रकम किसानों के खातों में हर चार महीने के अंतराल पर 2000 रुपये की किस्तों में भेजी जाती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कीम के बजट में की गई कटौती Reduction in the budget of the scheme

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए PM Kisan Yojana के लिए आंवटित राशि में 10,000 करोड़ रुपये की कटौती की घोषणा की है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए 75,000 करोड़ रुपये का बजट आंवटित किया था. वित्तीय वर्ष 2021-22 में इस योजना के लिए 65,000 करोड़ रुपये के बजट का आंवटन किया है. 

नहीं खर्च हो सके पैसे PM Kisan Yojana

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए साल 2018 में किसानों को PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी. अभी तक इस योजना की सात किस्तें जारी हो चुकी हैं. वित्तीय वर्ष 2021-22 में केंद्र सरकार ने PM Kisan Yojana के लिए 75,000 करोड़ रुपये के आंवटन की घोषणा की थी. चालू वित्त वर्ष में इस आंवटित राशि को खर्च नहीं किया जा सका है. कृषि मंत्रालय चालू वित्त वर्ष में 65,000 करोड़ रुपये से कम राशि ही खर्च कर पाई है. यह भी वित्तीय वर्ष 2021-22 में PM Kisan Yojana के लिए आंवटित राशि में कटौती का बड़ा कारण हो सकता है.

1 फरवरी से समाधान दिवस (Samadhan Divas)

किसानों की हर मुश्किल को आसान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार 1 से 3 फरवरी तक 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि- समाधान दिवस' (PM Kisan Samman Nidhi Samadhan Divas) का आयोजन कर रही है. समाधान दिवस के दौरान उन किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा, जिन्हें पीएम-किसान निधि का पैसा नियमित नहीं मिल रहा है.

क्या हो सकती है समस्या (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

पीएम-किसान सम्मान निधि का फायदा लेने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन कराना होता है. अब देखने में आया है कि किसी किसान का आधार नंबर गलत है, किसी किसान का आधार कार्ड में नाम गलत है, बैंक खाता संख्या में कोई गलती आदि की वजह से किसानों को किस्त नहीं मिल पा रही है.

इन जगह होगा आयोजन (PM Kisan Samadhan Divas)

पीएम-किसान सम्मान निधि-समाधान दिवस का आयोजन उत्तर प्रदेश के हर जिले में किया जाएगा. जिले के हर विकास खंड में स्थित राजकीय बीज गोदाम पर समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा.

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत (PM Kisan Samman Nidhi Documents)

अगर आप समाधान दिवस में जाकर पीएम-किसान सम्मान से जुड़ी किसी तरह की कोई परेशानी दूर करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको अपना आधार कार्ड, बैंक की पास बुक और रजिस्टर्ड मोबाइल फोन साथ ले जाना होगा.

यहां जानिए बजट में क्या हुआ महंगा, क्या हुआ सस्ता 

 

समाधान दिवस पर होंगे ये काम

PM Kisan Samman Nidhi Samadhan Divas के तहत अगर किसी किसान का आधार नंबर गलत अपलोड है तो उसे ठीक किया जाएगा. आधार और पोर्टल में नाम में अंतर है तो उसे ठीक किया जाएगा. रिकॉर्ड नॉट फाउंड प्रदर्शित होने पर इसे अपडेट किया जाएगा. अगर आधार कार्ड सस्पेंड होने पर मूल आधार कार्ड से बारकोड स्कैन कर इस दिक्कत को दूर किया जाएगा. अगर किसी किसान की मौत हो चुकी है तो उसका प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड होगा.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.