• होम
  • तस्वीरें
  • UP Budget 2020: योगी सरकार नौजवानों को हर महीने देगी 2500 रुपये, बनाई ये योजना

UP Budget 2020: योगी सरकार नौजवानों को हर महीने देगी 2500 रुपये, बनाई ये योजना

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने आज मंगलवार को विधानसभा में बजट पेश किया. योगी आदित्यनाथ सरकार का यह चौथा बजट है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने में 5,12,860  करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस बजट में प्रदेश सरकार ने नौजवानों को हुनरमंद बनाने पर खासा जोर दिया है. सरकार ने नौजवानों को रोजगार और स्व-रोजगार के लिए अप्रेंटिसशिप की योजना प्रारंभ की है. सरकार का दावा है कि प्रदेश का हर युवा किसी उद्यम से जुड़ेगा और अप्रेंटिसशिप पूरी होने की अवधि तक सरकार उसे हर महीने 2500 रुपये देगी. 
Updated on: February 19, 2020, 10.30 AM IST
1/8

यूपी का ऐतिहास बजट

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यह बजट उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है. बजट ने पहली बार 5 लाख करोड़ रुपये की सीमा को पार किया है. 

2/8

घाटा कम करने का दावा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार अपना राजकोषीय घाटा रिजर्व बैंक द्वारा तय की गई सीमा अर्थात 3 प्रतिशत से नीचे 2.97 प्रतिशत पर रखने में सफल रही है. उन्होंने कहा कि यह बजट वित्तीय अनुशासन का पालन करते हुए बनाया गया है.

3/8

नौजवानों के लिए नई योजना

प्रदेश की बीजेपी सरकार ने नौजवानों के लिए मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (CMAPS) और युवा उद्यमिता विकास अभियान (YUVA) शुरू किया है. इन योजनाओं का मकसद प्रदेश के नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाना है.

4/8

नौजवानों को 2500 रुपये महीना

प्रदेश सरकार ने अपने पैरों पर खड़ा होने के इच्छुक हर शिक्षित बेरोजगार नौजवान के लिए अप्रेंटिसशिप योजना (CMAPS) शुरू की है. हर युवा किसी उद्यम से जुड़ेगा और अप्रेंटिसशिप पूरी होने की अवधि तक सरकार द्वारा उसे 2500 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक मदद देगी.

5/8

शिक्षा का केंद्र बिंदु

बजट का एक बड़ा हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाएगा. प्रदेश में एक नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और आयुष विश्वविद्यालय बनाया जाएगा. लखनऊ में एक पुलिस फॉरेंसिक विश्वविद्यालय भी बनाई जाएगी. यूपी सरकार सहारनपुर, आजमगढ़ और अलीगढ़ में नए विश्वविद्यालय बनाएगी. लखनऊ में अटल मेडिकल विश्वविद्यालय को इस बजट का हिस्सा बनाया है.

6/8

नए मेडिकल कॉलेज

योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में 8 मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं, जबकि 13 अन्य मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए बजट में धनराशि की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मात्र तीन वर्षों के अंदर 28 नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण करा रही है. रायबरेली और गोरखपुर AIIMS में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है.

7/8

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत अब तक 2.60 लाख से अधिक बालिकाओं को शामिल किया जा चुका है. इस योजना के लिए बजट में अलग से व्यवस्था की गई है. चौथे बजट में इस योजना के लिए 1 हज़ार, 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

8/8

अटल आवासीय विद्यालय

उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड श्रमिकों के बच्चों के लिए 18 मण्डलों में अटल आवासीय विद्यालयों की व्यवस्था की गई है. इन विद्यालयों में बच्चों को उनकी इच्छानुसार पढ़ाई, खेल और कौशल विकास से जोड़कर स्वावलंबी बनाने की व्यवस्था की जाएगी. (Photo- Pixabay)