• होम
  • तस्वीरें
  • Ujjwala Yojana में LPG Subsidy चाहिए तो लिंक करें अपना गैस कनेक्शन, Step By Step समझें पूरा प्रोसेस

Ujjwala Yojana में LPG Subsidy चाहिए तो लिंक करें अपना गैस कनेक्शन, Step By Step समझें पूरा प्रोसेस

उज्जवला योजना में पात्र लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन के साथ अब सब्सिडी का भी फायदा मिल रहा है. 21 मई 2022 को केंद्र सरकार ने LPG Gas Subsidy देने का ऐलान किया था. साल में 12 सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी मिलेगी. लेकिन, आपको ये सब्सिडी तभी मिल सकती है, जब आपका गैस कनेक्शन आधार से लिंक होगा. अगर आप LPG गैस सब्सिडी का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आधार (Aadhaar) से जरूर लिंक करें.
Updated on: June 03, 2022, 10.59 AM IST
1/5

ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीकों से होता है लिंक

LPG गैस कनेक्शन पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए उपभोक्ता को सबसे पहले आधार नंबर लिंक करना होगा. इसके लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों मोड अपना सकते हैं. इसके अलावा SMS के जरिए भी आधार नंबर को LPG कनेक्शन के साथ लिंक कर सकते हैं.   

2/5

Aadhaar-LPG ऑनलाइन लिंक करना का तरीका

सबसे पहले UIDAI के Resident Self Seeding वेब पेज पर जाएं, जानकारी भरें. LPG को सिलेक्ट करें और अपनी स्कीम का नाम डालें. इंडेन गैस है तो IOCL चुनें और भारत गैस कनेक्शन पर BPCL चुनें. अब आगे दी गई लिस्ट में डिस्ट्रीब्यूटर का नाम सिलेक्ट करें. अपना कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और आधार नंबर डालकर सब्मिट करें. अब आपके मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर एक OTP भेजा जाएगा.  OTP को भरें और दी गई जानकारी का वेरिफिकेशन करें. अब इसका नोटिफिकेशन आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा. अब LPG कनेक्शन आधार के साथ लिंक हो जाएगा. 

3/5

Aadhaar-LPG ऑफलाइन कैसे लिंक करें

सबसे पहले डिस्ट्रीब्यूटर को एक एप्लीकेशन दें. सब्सिडी फॉर्म को अपनी गैस कनेक्शन की वेबसाइट से डाउनलोड करें. इसे भरकर डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस में जमा कर दें. इतना करने के बाद आपका LPG कनेक्शन आधार से लिंक हो जाएगा.

4/5

किसे मिल रहा है सब्सिडी का फायदा?

उज्जवला योजना (Ujjwala scheme) के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन पाने वाली 9 करोड़ गरीब महिलाओं और अन्य लाभार्थियों तक ही सब्सिडी का फायदा सीमित है. सरकार ने बताया कि डोमेस्टिक यूजर्स समेत अन्य यूजर्स को मार्केट प्राइस पर ही LPG Gas Cylinder खरीदना होगा. कोविड 19 की शुरुआती दिनों से LPG यूजर्स को कोई सब्सिडी (LPG Subsidy) नहीं मिलती है. सिर्फ उज्जवला लाभार्थियों को ही सब्सिडी दी जा रही है.

5/5

दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत

राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Gas Cylinder Price today) 1,003 रुपए है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक खाते में 200 रुपए की सब्सिडी मिलेगी और उनके लिए प्रभावी मूल्य 803 रुपए प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर होगा. बाकी सभी यूजर्स के लिए इसकी कीमत 1,003 रुपए ही रहेगी.