• होम
  • तस्वीरें
  • पीएम मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर यशोभूमि का उद्घाटन, तस्वीरों में देखें क्यों है खास

पीएम मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर यशोभूमि का उद्घाटन, तस्वीरों में देखें क्यों है खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 17 सितंबर को इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर यशोभूमि (IICC) के पहले फेज का इनॉगरेशन किया. दिल्ली के द्वारका में बना ये दुनिया का सबसे बड़ा MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) सेंटर है.
Updated on: September 17, 2023, 03.19 PM IST
1/5

VVIP Lounge

यशोभूमि दुनिया के सबसे बड़े एग्जिबिशन हॉलों में से एक होगा. 1.07 लाख स्क्वेयर मीटर से ज्यादा के एरिया में बने इन एग्जिबिशन हॉलों का उपयोग कॉन्फ्रेंस, व्यापार मेलों और बिजनेस इवेंट की मेजबानी के लिए किया जाएगा. यहां मीडिया रूम, वीवीआईपी लाउंजेस, सूचना केन्द्र और टिकटिंग काउंटर भी होगा.  

2/5

Yashobhoomi Architect

यशोभूमि में एक मेन ऑडिटोरियम के साथ-साथ ग्रैंड बॉलरूम, 15 कन्वेंशन रूम और 13 बैठक हॉल शामिल हैं. इसकी क्षमता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इसमें कुल 11,000 डेलिगेट्स के बैठने की व्यवस्था है. कन्वेंशन सेंटर में देश का सबसे बड़ा LED मीडिया फेस भी है. 

3/5

Water Treatment Plant

यशोभूमि में सस्टेनेबिलिटी पर भी खासा जोर रखा गया है. इसमें स्टेट ऑफ द आर्ट वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट है. इससे 100 फीसदी खराब पानी फिर से इस्तेमाल हो पाएगा, इसे इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल( IGBC) से प्लेटिनम प्रमाणन प्राप्त हुआ है.   

4/5

Parking Facility

डेलिगेट्स की सिक्योरिटी के लिए 'यशोभूमि' में एडवांस और हाई लेवल सिक्योरिटी की खास फैसिलिटी की गई है. इसमें 3,000 से अधिक कारों के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग की  सुविधा भी है और 100 से अधिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट है.   

5/5

Airport Metro Express

द्वारका सेक्टर 25 में नए मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के साथ ये दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से भी जुड़ जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की स्पीड को 90 किमी/घंटा से बढ़ाकर 120 किमी/घंटा करेगी, जिससे यात्रा का समय कम हो जाएगा. नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक की यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे.