• होम
  • तस्वीरें
  • पंजाब-हरियाणा में धान की खरीद शुरू, खरीद केंद्रों पर जुटने लगे किसान

पंजाब-हरियाणा में धान की खरीद शुरू, खरीद केंद्रों पर जुटने लगे किसान

हरियाणा (Haryana) और पंजाब (Punjab) में आज रविवार से धान की सरकारी खरीद शुरू हो गई है. हरियाणा में धान की ‘पीआर-126’ किस्म की खरीद की जा रही है.  (Image- Zeebiz)
Updated on: September 27, 2020, 06.27 PM IST
1/5

हरियाणा में धान की खरीद

हरियाणा के कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला और कैथल चार जिलों में किसानों द्वारा पीआर -126 ’किस्म की धान की कटाई की गई है. इन जिलों के किसानों ने अपनी फसल मंडियों में पहुंचा दी है. इन जिलों की मंडियों में लगभग चार लाख क्विंटल धान की आवक हुई है.  (Image- Zeebiz)

2/5

एमएसपी पर धान की खरीद

हरियाणा में हाफेड, हरियाणा राज्य भंडारण निगम और खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग सहित प्रदेश की खरीद एजेंसियों द्वारा खरीद की व्यवस्था की गई है. (Image-ANI)

3/5

मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किसानों को मंडियों में आने के लिए जारी किए जाने वाले गेट पास को बाजार समिति के कर्मचारियों सत्यापित कर रहे हैं. यह भी देखा जा रहा है कि जो किसान मंडी में अपनी फसल लेकर आ रहे हैं, उन्होंने खुद को 'मेरी फसल-मेरा ब्योरा' पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है या नहीं. (Image- Zeebiz)

4/5

पंजाब में भी खरीद शुरू

पंजाब की मुख्य सचिव विनी महाजन ने धान खरीद सत्र के लिए राज्य की तैयारियों की समीक्षा की. आमतौर पर पंजाब में धान खरीद का मौसम एक अक्टूबर से शुरू होता है. लेकिन मंडी में जल्दी धान आने से खरीद पहले ही शुरू की जा रही है. (Image-ANI)

5/5

पंजाब में खरीद केंद्र

पंजाब में कुल 4,019 खरीद केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 152 मुख्य यार्ड, 283 सब-यार्ड, 1,436 खरीद केंद्र, 524 अस्थायी यार्ड और 1,624 मिलें शामिल हैं. इन खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 4500 की जाएगी. (Image-ANI)