महंगाई आप पर कैसे डालती है असर: 5 प्‍वाइंट में समझें 

Inflation how affects you: जब महंगाई बढ़ने लगती है तो वस्‍तुओं और सेवाओं के लिए आपको ज्‍यादा कीमत चुकानी होती है. आइए जानते हैं महंगाई आप पर क्‍या 5 बड़े असर डालती है. 
Updated on: March 18, 2024, 01.40 PM IST
1/5

खरीद क्षमता में कमी

महंगाई बढ़ने से वस्‍तुओं और सेवाओं के लिए ज्‍यादा कीमत देनी पड़ती है. जिसके चलते खरीद क्षमता घट जाती है. 

2/5

जीवनशैली का खर्च बढ़ना 

महंगाई में इजाफा होने से रहने-खाने का खर्च बढ़ जाता है. खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ रोजमर्रा के इस्‍तेमाल होने वाली वस्‍तुओं के दाम बढ़ जाते हैं. इससे जीवन शैली की लागत बढ़ जाती है 

3/5

सेविंग्‍स की वैल्‍यू में कमी 

महंगाई बढ़ने से आपके सेविंग्‍स की वैल्‍यू कम हो जाती है. ऊंची महंगाई दर होने से सेविंग्‍स के लिए आपके पास पैसे भी पहले कम बचते हैं.

4/5

फिक्‍स्‍ड इनकम निवेश पर असर 

महंगाई बढ़ने से फिक्‍स्‍ड इनकम के निवेश पर असर होता है. उसकी वैल्‍यू पहले से कम हो जाती है. 

5/5

कंज्‍यूमर बिहैवियर पर असर 

महंगाई बढ़ने का असर कंज्‍यूमर के व्‍यवहार पर होता है. खरीद क्षमता घटने से वह खर्चों को सीमित करने लगता है. जरूरी खर्चों पर ही उसका फोकस होता है.    (नोट: यह डीटेल बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम से बातचीत पर आधारित है.)