• होम
  • तस्वीरें
  • बीच रास्ते में खत्म हो जाए पेट्रोल तो एक कॉल पर मिलेगी मदद, फोन में Save कर लें ये नंबर

बीच रास्ते में खत्म हो जाए पेट्रोल तो एक कॉल पर मिलेगी मदद, फोन में Save कर लें ये नंबर

Door to Door fuel Delivery App: अगर टोल, हाई-वे पर हो और आपकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाए और आसपास पेट्रोल पंप नज़र न आए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको अपने फोन में एक जरूरी नंबर सेव कर लेना चाहिए. ताकि जरुरत के वक्त आसानी से मदद मिल सके.
Updated on: April 10, 2024, 02.42 PM IST
1/7

पेट्रोल खत्म होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं

कई बार ऐसा होता है कि हम कहीं घूमने जाते हैं और नई जगहों पर जाने पर हमें पेट्रोल पंप का पता नहीं होता. इसी दौरान अगर आपकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप फोन कर अपनी लोकेशन पर पेट्रोल मंगा सकते हैं. बीच रास्ते में पेट्रोल खत्म हो जाए तो आप अपनी गाड़ी साइड में लगाकर नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं.  

2/7

फोन में Save कर लें ये नंबर

अपनी लोकेशन पर पेट्रोल मंगवाने के लिए आपको टोल रसीद पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर या पेट्रोल नंबर 8577051000 पर फोन करना होगा. इसके लिए आपको अलग से कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा.  

3/7

एक कॉल में मिलेगी मैकेनिक की मदद

इसके अलावा अगर आपकी गाड़ी खराब हो जाए या मैकेनिक की जरूरत हो या क्रेन सर्विस चाहिए तो आप हेल्पलाइन नंबर 8577051000, 7237999955 पर कॉल कर सकते हैं.  

4/7

तबीयत खराब होने पर मिलेगी मदद

अगर रास्ते में आपकी या आपके साथ में किसी की तबीयत खराब हो जाए तो आप राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की एंबुलेंस सर्विस हेल्पलाइन नंबर 8577051000 और 7237999911 पर कॉल कर फ्री में एंबुलेंस मंगवा सकते हैं.  

5/7

किसी सहायता के लिए कर सकते हैं कॉल

इसके अलावा नेशनल हाइवे पर किसी सहायता के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी के हेल्पलाइन नंबर 1033 या 108 पर फोन कॉल कर मदद ले सकते हैं.  

6/7

मोबाइल ऐप से भी ऑर्डर कर सकते हैं फ्यूल

हाईवे पर किसी भी सहायता के लिए आप कॉल के अलावा  Fuel@Call ऐप के जरिए भी पेट्रोल ऑर्डर कर सकते हैं. इस ऐप को आप अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें. इसके बाद आपको अपने फोन से रजिस्टर करना होगा.  

7/7

ऐसे करें फ्यूल ऑर्डर

इसके अलावा अगर रास्ते में फ्यूल खत्म हो जाए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप कस्टमर केयर नंबर- 1800 2090 247 डायल कर पेट्रोल ऑर्डर कर सकते हैं.