• होम
  • तस्वीरें
  • Budget 2022: ये है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कोर टीम, जिन्होंने तैयार किया इस साल का बजट

Budget 2022: ये है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कोर टीम, जिन्होंने तैयार किया इस साल का बजट

1 फरवरी 2022... देश की वित्त मंत्री (Finance Minister) अगले वित्त वर्ष के लिए बजट 2022 (Budget 2022) पेश करेंगी. बजट से कई तरह की उम्मीदें हैं. बजट की तैयारी की लंबी प्रक्रिया है और इसके लिए एक टीम (Budget 2022 team) कई महीनों से तैयारी करती है. बजट तैयार करने में जिम्मा वित्त मंत्री अपनी कोर टीम को सौंपती हैं. इसमें फाइनेंस मिनिस्ट्री के सीनियर अधिकारी (FinMin officials) शामिल होते हैं. आइए जानते हैं इस बार का बजट बनाने वाली टीम में कौन-कौन शामिल है.
Updated on: January 25, 2022, 01.26 PM IST
1/5

टीवी सोमनाथन, वित्त सचिव

1987 बैच के IAS ऑफिसर टीवी सोमनाथन (TV Somanathan) को आर्थिक मामलों का बड़ा अनुभव है. सोमनाथन वर्ल्ड बैंक में काम कर चुके हैं. 2015 में PMO में ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया था. इसके बाद वित्त सचिव (Finance Secretary) के रूप में उन्हें वित्त मंत्रालय में भेजा गया. अब इकोनॉमी ग्रोथ को लेकर उन पर बजट की बड़ी जिम्मेदारी है. माना जाता है कि सोमनाथन मुश्किल वक्त में संतुलित व्यवस्था बनाने में माहिर हैं. ऐसे में उम्मीद है कि बजट भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा.

2/5

अजय सेठ- सेक्रेटरी, डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स

अजय सेठ 1987 बैच और कर्नाटक कैडर के IAS अधिकारी हैं. साल 2021 में अजट सेठ (Ajay seth) को डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स (Department of economic affairs) में बतौर सेक्रेटरी नियुक्त किया गया. सेठ को कर्नाटक में बजट और कमर्शियल टैक्स का अच्छा अनुभव है. इकोनॉमी में टैक्स कलेक्शन (Tax collection) बढ़ाना काफी अहम होता है. इसलिए उनका अनुभव इसमें काफी महत्वपूर्ण है. सेठ पर फिस्कल कंसोलिडेशन के अलावा इकोनॉमी ग्रोथ को रफ्तार देने का चैलेंज है.

3/5

देबाशीष पांडा- एडिशनल और स्पेशल सेक्रेटरी, डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज

देबाशीष पांडा यूपी कैडर और 1987 बैच के IAS ऑफिसर हैं. फाइनेंस सेक्टर में उनका योगदान काफी अच्छा रहा है. सरकार में बैड बैंक (Bad Bank) बनाने में उनका बड़ा रोल रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पिछले साल बजट में बैड बैंक का ऐलान किया था. साल 2022 के बजट में भी रिफॉर्म्स को लेकर उन पर जिम्मेदारी होगी.

4/5

तरुण बजाज- रेवेन्यू सेक्रेटरी, डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू

तरुण बजाज हरियाणा कैडर के 1988 बैच के IAS अधिकारी हैं. फाइनेंस मिनिस्ट्री में वह रेवेन्यू सेक्रेटरी (Revenue secretary) हैं. इसका हिस्सा बनने से पहले वह PMO में अपनी सर्विस दे चुके हैं. आत्मनिर्भर भारत योजना (Aatmanirbhar Bharat Yojana) और उसके पैकेज में उनकी बड़ी भूमिका रही थी. पिछले साल ही उनका ट्रांसफर रेवेन्यू डिपार्टमेंट में किया गया. कोरोना महामारी से हालात में लोगों को टैक्स मामलों में राहत देने की जिम्मेदारी उनके ऊपर है. बजट में उनकी भूमिका काफी अहम मानी गई है.

5/5

तुहिन कांत पांडेय- सेक्रेटरी, डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट (DIPAM)

तुहिन कांत पांडेय1987 बैच और उड़ीसा कैडर के IAS ऑफिसर हैं. फिलहाल, वह DIPAM में सेक्रेटरी हैं. सरकार में रहते हुए उन्होंने सबसे बड़ा रोल एयर इंडिया के निजीकरण (Air India Disinvestment) में निभाया है. सरकार के विनिवेश लक्ष्य (Disinvestment target) को पूरा करने में उनका रोल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. इस बार फिर विनिवेश को लेकर काफी ऐलान संभव हैं. खासकर देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC IPO) को लेकर सबकी नजरें उन पर टिकी हैं. माना जाता है पांडेय विनिवेश मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टीम के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से है.