Petrol Price Today: क्रूड ऑयल का भाव इस समय रेंज बाउंड है. ना तो ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है और ना ही कोई बड़ी तेजी है. इश समय यह 80-82 डॉलर के रेंज में है. इस बीच 24 फरवरी को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. बता दें कि अप्रैल 2022 के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार साल 2022 में ही बदलाव किया गया था. लोकसभा चुनाव नजदीक आ गया है. उम्मीद की जा रही है कि मार्च में इसकी घोषणा कर दी जाएगी. ऐसे फिलहाल किसी तरह के बदलाव की उम्मीद भी नहीं है.

घर बैठे कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल का भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑयल प्राइस डॉट कॉम की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, क्रूड ऑयल का भाव 82.3 डॉलर प्रति बैरल है. WTI क्रूड का भाव 77.3 डॉलर प्रति बैरल है. अगर आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत का पता लगाना चाहते हैं तो घर बैठे SMS की मदद से यह काम पूरा किया जा सकता है. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं. 

पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव

शहर         पेट्रोल        डीजल

दिल्ली        96.72         89.62

बेंगलुरु        101.94        87.89

लखनऊ        96.57         89.76

नोएडा        96.79        89.96

गुरुग्राम        97.18        90.05

चंडीगढ़        96.20        84.26

पटना        107.24        94.04

क्रूड की कीमत को कई फैक्टर्स का सपोर्ट

ICICI डायरेक्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि NYMEX क्रूड ऑयल (WTI Crude) 80 डॉलर प्रति बैरल के रेंज में बने रहने की उम्मीद है. मिडिल ईस्ट में सप्लाई क्राइसिस बढ़ रही है. लाल सागर क्राइसिस के कारण भी सप्लाई पर असर है. ऐसे में मांग और सप्लाई के बीच एक तनाव है. नतीजन कीमत को सपोर्ट मिल रहा है. शॉर्ट टर्म में क्रूड का भाव 76 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बने रहने की पूरी उम्मीद है. अगर अमेरिकी इकोनॉमी का मजबूत डेटा आता है तो कीमत को सपोर्ट मिलेगा. घरेलू बाजार में MCX पर क्रूड के भाव के लिए 6400 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. अगर इसमें 6600 रुपए का भाव टूटता है तो यह 6720 रुपए की तरफ जाएगा.