Petrol-Diesel Price: बजट के बाद आम लोगों को राहत की उम्मीद थी लेकिन केरल राज्य में इसका उल्टा होते नजर आ रहा है. केरल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. केरल राज्य में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. यानी कि केरल में पेट्रोल और डीजल के लिए अब लोगों को पहले के मुकाबले और ज्यादा पैसे देने होंगे. 2 रुपए प्रति लीटर के बाद देश में पेट्रोल और डीजल की क्या हैं ताजा कीमतें, यहां जानिए. 

2 फरवरी को 107.71 रुपए प्रति लीटर था दाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि 2 फरवरी को केरल में पेट्रोल का भाव 107.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 96.26 रुपए प्रति लीटर था. लेकिन 3 फरवरी को राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपए तक का दाम बढ़ा दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि ये नए रेट आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बता दें कि राज्य सरकार ने आज अपना बजट पेश किया है. राज्य के वित्त मंत्री केएन बालागोपाल ने राज्य के लिए बजट 2023-24 को जारी किया है. इस दौरान राज्य वित्त मंत्री ने पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) पर सोशल सिक्योरिटी सेस को लागू कर दिया है. इसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी बढ़ गई है. 

राज्य वित्त मंत्री ने पेश किया बजट 2023-24

 

बजट 2023-24 में सरकार ने वेलफेयर प्रोग्राम के लिए 100 करोड़ रुपए एलोकेट किए हैं. इसके अलावा महंगाई जैसी चुनौती से निपटने के लिए 2000 करोड़ रुपए अलग से निकाल रख दिए हैं. इसके अलावा सरकार ने गेस्ट लेक्चर्स के लिए सैलरी में बढ़ोतरी का भी ऐलान किया है. वहीं ऑटिस्म पार्क के लिए 40 लाख रुपए की भी फंडिंग की है.