केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद किए गए वादों में एक वादा था वाराणसी से हल्दिया तक गंगा में कमर्शियल यातायात सेवा की शुरुआत. हालांकि इस वादे को कई विशेषज्ञों ने असंभव करार दिया था, लेकिन अब शिपिंग और जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने इस असंभव को संभव कर दिखाया है. उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी है कि आजादी के बाद पहली बार पेप्सी कंपनी के 16 कंटेनर गंगा नदी के रास्ते कोलकाता से वाराणसी आ रहे हैं. गडकरी ने इसे इस सप्ताह भारत की सबसे बड़ी खबर बताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में इन कंटेनरों को रिसीव करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन कंटेनर को रिसीव करेंगे. गडकरी ने लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इस कंटेनर जलपोत को रिसीव करेंगे, जो पहली बार अंतर्देशीय जलमार्ग के रास्ते भारत आ रहे हैं.' ये जलपोत 12 नंवबर को वाराणसी पहुंचेंगे. इसके लिए सरकार ने वाराणसी में एक मल्टीमॉडल टर्मिनल विकसित किया है. इस दिन ही प्रधानमंत्री मोदी इस टर्मिनल को भी देश को समर्पित करेंगे. गडकरी ने बताया कि इस टर्मिलन को रिकार्ड समय में पूरा किया गया है.

नितिन गडकरी ने ट्वीट में लिखा, 'ये इस सप्ताह में भारत की सबसे बड़ी खबर हो सकती है. आजादी के बाद पहली बार अंतर्देशीय जलपोत पर एक कंटेनर आ रहा है. पेप्सिको कंपनी गंगा नदी के रास्ते जलपोत एमवी आरएन टैगोर के जरिए अपने 16 कंटेनर को कोलकाता से वाराणसी ला रही है. ये बहुत बड़ी उपलब्धि है.'

वाराणसी में सभी इस जलपोत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी इस कार्यक्रम को और भव्य बना देगी, ऐसा लोगों का मानना है.