खरीफ सीजन के धान की खरीद रफ्तार पकड़ने लगी है. पिछले एक सप्ताह के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर 3.65 लाख टन खरीफ धान की खरीद 689.44 करोड़ रुपये में की गई है. पंजाब और हरियाणा में धान की खरीद में तेजी आई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो अक्टूबर तक खरीफ विपणन सीजन के लिए कुल मिलाकर 3,65,170 टन धन की खरीद की गई. 

कृषि मंत्रालय ने कहा कि धान की खरीद सुगमता से चल रही है. खासतौर से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में धान की खरीद शुरू हो गई है और खरीद में लगातार तेजी आ रही है.

अब तक 689.44 करोड़ रुपये का धान खरीदा गया है. इससे 28,715 किसानों को लाभ हुआ है.

पंजाब और हरियाणा में धान की खरीद 26 सितंबर से शुरू हुई है. वहीं अन्य राज्यों में यह 28 सितंबर से शुरू हुई है.

सरकार ने चालू साल के लिए धान (सामान्य ग्रेड) का एमएसपी 1,868 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. वहीं ए किस्म के धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,888 रुपये प्रति क्विंटल है.

तमिलनाडु में भी तेज हुई खरीद

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के खाद्य मंत्री आर. कामराज ने बताया कि खरीफ सीजन के दौरान धान की खरीद के लिए पूरे तमिलनाडु में 500 से अधिक प्रत्यक्ष खरीद केंद्र (Direct Purchase Centres) खोले गए हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

उन्होंने बताया कि कावेरी डेल्टा क्षेत्र में तमिलनाडु नागरिक आपूर्ति निगम (TNCSC) ने तंजावुर जिले में 227 खरीद केंद्र, तिरुवरुर में 189, नागपट्टिनम में 126 और कुड्डालोर में 43 खरीद केंद्र खोले गए हैं.