FM Nirmala Sitharaman on Bitcoin as a currency: क्रिप्‍टोकरंसी में निवेश करने वालों के लिए सरकार ने एक बार फिर सख्‍त संदेश दिया है. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि बिटकॉइन (Bitcoin) को देश में करंसी के रूप में मान्‍यता देने का कोई प्रस्‍ताव नहीं है. लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में निर्मला सीतारमण ने बताया कि भारत सरकार बिटकॉइन के ट्रांजैक्‍शन का कोई डेटा एकत्र नहीं करती है.  

सरकार लाएगी बिल 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच, सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में क्रिप्टोकरंसी एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करंसी बिल 2021 (Cryptocurrency and Regulation of Official Digital Currency Bill 2021) पेश कर सकती है. इस बिल में RBI की ओर से सरकारी डिजिटल करेंसी में निवेश करने और उसको चलाने के लिए भी फ्रेमवर्क में प्रावधान किया जाएगा. इसके साथ ही इसके टेक्निकल इस्तेमाल में सरकार कुछ ढील भी दे सकती है.  

बता दें, बिटकॉइन (Bitcoin) एक डिजिटल करंसी है, जिसके जरिए लोग वस्‍तुएं व सेवाएं खरीद सकते हैं और बिना बैंक, क्रेडिट या अन्‍य थर्ड पार्टी के पैसे का लेनदेन कर सकते हैं.  बिटकॉइन को 2008 में प्रोग्रामर्स के लिए अप‍िरिचत ग्रुप ने क्रिप्‍टोकरंसी और इलेक्‍ट्रॉनिक पेमेंट सिस्‍टम के रूप में लॉन्‍च किया था. यह पहली डिसेंट्रलाइज्‍ड डिजिटल करंसी है, जहां किसी इंटरमीडियरी के बिना पीयर-टू-पीयर ट्रांजैक्‍शन होता है.

क्रिप्‍टोकरंसी पर देश में नहीं है रेग्‍युलेशन

देश में फिलहाल क्रिप्टोकरंसी (Cryptocurrency) को लेकर कोई नियम-कानून नहीं है. न ही इस पर बैन लगा हुआ है. सरकार और आरबीआई की तरफ से किसी भी रूप में इसे मान्‍यता नहीं दी गई है. निवेशक अपने हिसाब से इसमें ट्रेडिंग कर रहे हैं. पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ इस बात पर चर्चा की थी. भारत ही नहीं अमेरिका (US), यूरोप समेत कई बड़े देशों में भी क्रिप्टो को लेकर कोई रेगुलेशन नहीं है.

भारत में क्रिप्टो मार्केट का हाल

- भारत में दुनिया के सबसे ज्यादा क्रिप्टो निवेशक है.

- भारत में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास क्रिप्टोकरेंसी है.

- भारत की 7% से ज्यादा जनसंख्या के पास क्रिप्टोकरेंसी मौजूद.

- भारत में क्रिप्टोकरेंसी में 7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश.

- क्रिप्टो में निवेश करने वालों की औसतन उम्र 24 साल.

- 60% क्रिप्टो निवेशक टियर II और टियर III शहरों से हैं.

- भारत में छोटे एक्सचेंज के अलावा 16 एक्सचेंज पर क्रिप्टो ट्रेडिंग होती है.

- 65% लोगों ने पहले इन्वेस्टमेंट के तौर पर क्रिप्टो में निवेश किया है.