Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2022 पेश किया. इसमें इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया. किसानों, स्टार्टअप्स के लिए सरकार ने कई योजनाओं का ऐलान किया है. इसके अलावा क्रिप्टोकरंसी से होने वाली इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगा दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीतारमण ने कहा कि इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी. इस बजट में 16 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है. Budget 2022 में निर्मला सीतारमण ने क्या-क्या ऐलान किए यहां जानिए.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि इस बजट में आम लोगों का ध्यान रखा गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि विनिवेश को लेकर सरकार की मंशा प्रगतिशील है. योजना के मुताबिक, LIC का विनिवेश किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बताया कि LIC का IPO लाने की पूरी तैयारी है. वहीं, उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.