भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री (PM Modi) की तरफ से की गई 20 लाख करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज के तहत वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज पांचवें और अंतिम दिन मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कारोबार, कंपनीज एक्ट, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और पीएसयू से जुडी को लेकर खास अनाउंसमेंट किया है. वित्त मंत्री ने मनरेगा (MNREGA) के लिए 40 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा में पहले 60 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान था, जिसे अब बढ़ाया गया है, इसके पीछे सरकार का तर्क यह है कि जो मजदूर कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से अपने गांव-घर गए हैं, उन्हें वहां काम मिल सके और इसमें कोई दिक्कत न हो. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री ने कहा था कि आपदा को अवसर में बदलने की जरूरत है. उसी के मुताबिक ये आर्थिक पैकेज तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस पैकेज में लैंड, लेबर, लॉ, लिक्विडिटी पर जोर दिया गया है.