Moody's ratings of 18 companies and banks: रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) इनवेस्टर सर्विसेज ने बुधवार को आरआईएल (RIL), इन्फोसिस (Infosys), एसबीआई (SBI), एक्सिस बैंक (Axis Bank) समेत देश की 18 कॉरपोरेट कंपनियों और बैंकों की रेटिंग में सुधार कर उन्हें निगेटिव से स्टेबल कैटेगरी में कर दिया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, अमेरिका की रेटिंग एजेंसी ने इससे पहले मंगलवार को भारत के परिदृश्य में बदलाव करते हुए इसे निगेटिव से स्टेबल कैटेगरी में कर दिया. मूडीज ने भारत को बीएएए3 (BAAA3) रेटिंग दी हुई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नौ कंपनियों के रेटिंग में बदलाव 

खबर के मुताबिक, रेटिंग एजेंसी ने जिन नौ कंपनियों के रेटिंग में बदलाव किया है उनमें आरआईएल, टीसीएस, इन्फोसिस, ओएनजीसी, पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट, ऑयल इंडिया, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) शामिल हैं. एजेंसी ने निजीकरण के लिए तैयार भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) की रेटिंग की पुष्टि करते हुए उसे निगेटिव परिदृश्य में ही बनाए रखा.

बेहतर रेटिंग में आए ये बैंक

इसके अलावा मूडीज ने एसबीआई, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), केनरा बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी, यूनियन बैंक और एक्जिम बैंक की रेटिंग को निगेटिव से स्टेबल (स्थिर) कैटेगरी में कर दिया है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि परिसंपत्ति गुणवत्ता और पूंजी में स्थिरता के कारण इन कंपनियों की रेटिंग में सुधार किया गया है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

मूडीज ने हालांकि एनटीपीसी, एनएचएआई, पीजीसीआईएल, गेल, अडाणी ट्रांसमिशन और अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) समेत दस बुनियादी ढांचा कंपनियों के परिदृश्य को स्थिर से हटाकर नकरात्मक में बदल दिया है.