छत्तीसगढ़ में दिवाली के त्योहार पर पानी फिर सकता हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन बारिश पूरे छत्तीसगढ़ को भिगो सकती है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है की बारिश 1 सप्ताह से ज्यादा समय के लिए हो सकती है. इस बीच, मौसम विभाग ने बिहार और पूर्वी यूपी के लिए भी अलर्ट जारी किया है. यहां भी 1 हफ्ते बारिश की संभावना जताई जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, बारिश की वजह बंगाल की खाड़ी में बना बड़ा चक्रवात और अरब सागर में उठ रहे चक्रवात को बताया जा रहा हैं. छत्तीसगढ़ के बस्तर, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में बारिश होने की पुरी संभावना हैं. उत्तरी और दक्षिण छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बारिश होगी.

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार राज्य में होने वाली बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान खेत की फसलों को पहुंच सकता है. साथ ही साथ मौसम के प्रभाव से सर्दी भी बढ़गी. भारत के दक्षिण, पूर्व के कुछ राज्य और महाराष्ट्र के इलाकों में अगले एक हफ्ते तक बारिश हो सकती है.

पूर्वी उप्र में बूंदाबांदी के आसार

उत्तर प्रदेश की राजधानी के आस-पास के इलाकों में सुबह से बादल की आवाजाही बनी हुई है. इस कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है. बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार बादलों की आवाजाही के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा.

बंगाल की खाड़ी में नमी

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त नमी मिलने और पुरवा हवा का रुख होने से पूर्वांचल में बादलों की सक्रियता बनी हुई है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर रह रहकर हो रही बर्फबारी से भी ठंड में इजाफा आगे होने की उम्मीद है. वहीं आने वाले दो से चार दिनों तक बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है.

बिहार में बादल छाए, बारिश के आसार

बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने 24 घंटे के दौरान राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार जताए हैं. इस बीच, तापामन में भी गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले एक-दो दिनों तक राज्य के तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. इस दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे तथा कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है.