महाराष्ट्र मंत्रिमंडल (Maharashtra cabinet) की बैठक में आज कई बड़े फैसले लिए गए. राज्य सरकार ने सबसे बड़ी राहत घर, दुकान या प्लॉट खरीदने वालों को दी है. सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी (stamp duty) में कटौती करने का ऐलान किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य मंत्रिमंडल ने स्टाम्प ड्यूटी को 31 दिसम्बर तक 3 फीसदी कर दिया है. नए फैसले के बाद दिसंबर तक स्टाम्प ड्यूटी वह 2 फीसदी रहेगी. अगले साल जनवरी से मार्च तक यह 3 फीसदी रहेगी. मौजूदा समय में स्टाम्प ड्यूटी 5 फीसदी है.  

सरकार के इस फैसले से महाराष्ट्र (Maharashtra) में अब घर खरीदना सस्ता हो जायेगा. इस फैसले के बाद महाराष्ट्र में घर खरीदने (home buyers) वालों को अब स्टाम्प ड्यूटी 5 फीसदी की बजाय 2 फीसदी देनी पड़ेगी. 

कोरोना संक्रमण के चलते देश-दुनिया की अर्थव्यवस्था बैठी हुई है. कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र पूरे देश में सबसे टॉप पर है. कोरोना के कारण यहां काम-धंधे चौपट हो गए हैं. सरकारी खजाना लगातार खाली हो रहा है. सरकार को उम्मीद है कि स्टाम्प ड्यूटी कम करने से प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त में इजाफा होगा और इससे सरकार को राजस्व हासिल होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बता दें कि पिछले हफ्ते राजस्व मंत्री बाला साहेब थोराट ने कहा था कि रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े लोगों ने उनसे मुलाकात कर सेक्टर की चुनौतियों से अवगत कराया था. रियल एस्टेट सेक्टर के प्रतिनिधियों ने उनसे स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रशन फीस कम करने की मांग की थी. बाला साहेब थोराट ने इस पर गंभीरता से विचार करने की बात कही थी.

कोरोना की बात करें तो महाराष्ट्र में आज संक्रमण के 14,888 नए मामले दर्ज किए गए. महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 7.18 को पार कर गई है. हालांकि इनमें से 5.22 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. आज 295 लोगों की मौत हो गई. 

(रिपोर्ट- सुबोध मिश्रा/ मुंबई)