नए साल के मौके पर तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने LPG सिलेंडर के दामों में कटौती की है. 11 दिनों में दूसरी बार 19kg कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में कटौती हुई है, हालांकि, 22 दिसंबर को जहां इस सेगमेंट में प्रति सिलेंडर 39 रुपये से ज्यादा की कटौती हुई थी, वहीं इस बार इसमें हल्की कटौती की गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज नए साल पर तेल विपणन कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 1.50 रुपए की कटौती की है. नई कीमत आज से लागू हो चुकी है. वैसे, घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कई महीनों से घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर रखे गए हैं.

क्या हैं नए रेट्स?

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, 19 किलो के Indane सिलेंडर की नई कीमतें आज से लागू हैं- और दिल्ली में इसका रेट 1755 रुपये, कोलकाता में 1869, मुंबई में 1708, और चेन्नई में 1924 रुपये प्रति सिलेंडर है. अगर घरेलू सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के Indane सिलेंडर की कीमतें 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902 और चेन्नई में 918 रुपये है. 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के दाम 30 अगस्त, 2023 के बाद से नहीं बदले गए हैं.

हवाई किराया भी हो सकता है सस्ता

तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन के दाम भी घटा दिए हैं. कीमतों में क़रीब 4,162.50 रुपए प्रति किलो लीटर की कटौती हुई है. ये लगातार तीसरी कटौती है, इससे हवाई किराए में कमी आने की उम्मीद है.