देशभर में बढ़ती महंगाई के बीच सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस (Cooking Gas) के मोर्च पर दिसंबर में भी राहत दी है. 1 दिसंबर 2020 को भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के रेट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके पहले अक्टूबर और नवंबर महीने में भी HPCL, BPCL, IOC ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया था. हालांकि, 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cyliner Price) के दाम में 55 रुपए तक का इजाफा हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जुलाई में बढ़े थे घरेलू गैस के रेट्स (LPG Gas price unchanged since July)

14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम आखिरी बार जुलाई 2020 बढ़े थे. उस वक्त गैस सिलेंडर पर 4 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं, इससे पहले जून के दौरान दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड LPG सिलेंडर 11.50 रुपए महंगा हो गया था, जबकि मई में 162.50 रुपए तक सस्ता हुआ था.

LPG के नए दाम (LPG Price in India 01 December 2020)

देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी IOC की वेबसाइट पर दिए दाम के मुताबिक, दिल्ली में सिलेंडर की कीमतें स्थिर हैं. दिल्ली में 14.2 किलो वाला सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 594 रुपए में मिल रहा है. वहीं, मुंबई में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 594 रुपए है. चेन्नई में ये कीमत 610 रुपए प्रति सिलेंडर है और कोलकाता में 14.2 किलो वाले सिलेंडर का दाम 620 रुपए है.

कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़ें (Commercial Cylinder price December 2020)

दिसंबर महीने के लिए 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है. चेन्नई में सबसे ज्यादा 56 रुपए प्रति ​सिलेंडर बढ़ाए गए हैं. चेन्नई में अब कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए 1410 रुपए देने होंगे. इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में 55 रुपए का इजाफा हुआ है. यहां इस सिलेंडर का रेट 1296 रुपए है. कोलकाता और मुंबई में भी 55 रुपए की बढ़त देखने को मिली है, जिसके बाद इन दोनों शहरों में नये दाम क्रमश: 1351 और 1244 रुपए हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कहां से चेक करें LPG के दाम (How to check LPG gas price)

रसोई गैस के दाम चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं. https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx इस लिंक पर जाकर आप अपने शहर के गैस सिलेंडर के रेट्स चेक कर सकते हैं.