LPG Cylinder Price today: नवंबर की शुरुआत महंगाई से हुई है. एक तरफ जहां ईंधन के दाम में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, अब गैस के लिए भी ज्यादा कीमत (LPG gas price) चुकानी होगी. दिवाली (Diwali 2021) से ठीक पहले LPG सिलेंडर के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने 1 नवंबर से LPG गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Gas Cylinder Price) में बढ़ोतरी की है.

265 रुपए महंगा हुआ सिलेंडर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने एक झटके में 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर काम दाम 265 रुपए बढ़ा दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi LPG Price) में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 265 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

14Kg वाले सिलेंडर के नहीं बढ़े दाम

हालांकि, अभी बिना सब्सिडी वाले सोई गैस सिलेंडर यानि 14.2 किग्रा वाले सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं है. दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपए पर बरकरार है. बता दें कि पिछले महीने तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के भाव में 15 रुपए का इजाफा किया था.

बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के नए भाव

फिलहाल, दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के दाम 899.50 रुपए हैं. मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 899.50 रुपए हैं, कोलकाता में भाव 926 रुपए और चेन्नई में सिलेंडर की कीमत 915.50 रुपए है.

19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें

  • दिल्ली में 19 Kg कमर्शियल गैस की कीमत 1733 रुपए से बढ़कर 2000.50 रुपए पहुंच गई है.
  • मुंबई में कमर्शियल गैस के दाम में 265 रुपए का इजाफा हुआ है. कीमत 1950 रुपए पर पहुंची, पहले 1685 रुपए थी.
  • कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 268 रुपए बढ़कर 2073.5 रुपए पहुंच गया. पहले इसकी कीमत 1805.50 रुपए थी.
  • चेन्नई में 19 Kg कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 265.50 रुपए बढ़कर 2133 रुपए हो गया. पहले कीमत 1867.5 रुपए थी.

ऐसे चेक करें LPG Price

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं. https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं.