LPG Cylinder Price Hike: पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी कर दी है. सोमवार देर रात अचानक से कीमतों में इजाफा किया गया. अब बिना सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर के लिए आपको 25 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे. LPG की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलो के LPG सिलेंडर के दाम 859.5 रुपए हो गए हैं.

कहां कितनी बढ़ी कीमतें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार से लागू नई कीमतों के बाद कोलकाता में 14.2 किलो का LPG Cylinder price 886 रुपए में, मुंबई में 859.5 रुपए और लखनऊ में  897.5 रुपए पहुंच गए हैं. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (Domestic Gas cylinder price) की ही तरह 19 किलो के कॉमर्श‍ियल सिलेंडर का दाम में भी 68 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में अब कॉमर्श‍ियल सिलेंडर का दाम बढ़कर 1618 रुपए हो गया है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

1 जुलाई को भी बढ़े थे दाम

तेल कंपनियां हर महीने की पहली और 15 तारीख को रसोई गैस के दाम की समीक्षा करती हैं. इससे पहले 1 जुलाई को तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर में 25 रुपए की बढ़ोत्तरी की थी. उसके बाद सोमवार की रात तकरीबन 10 बजे कीमतों में बढ़ोतरी की सूचना दी गई और रात से ही नई दरें प्रभावी भी हो गई हैं.

5 महीने में 80 रुपए बढ़े दाम

साल 2021 में फरवरी से अब तक रसोई गैस की कीमतों (LPG Cylinder price today) में प्रति सिलेंडर 80.50 रुपए का इजाफा हो चुका है. फरवरी में रसोई गैस की कीमतों में दो बार बढ़ोत्तरी हुई थी. पहले कीमत 831.50 रुपए हुई. 25 फरवरी को सिलेंडर की कीमतों में फिर इजाफा हुआ. तब कीमत 856.50 रुपए हो गई. कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Commercial gas cylinder) की कीमत 5 महीने में 115 रुपए बढ़ चुकी हैं.